NEET-PG परीक्षा स्थगित, क्या अब 3 अगस्त को होगी परीक्षा? NBE ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी इजाजत
नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर नीट पीजी परीक्षा को 3 अगस्त को कराने की इजाजत मांगी है जिसके चलते 15 जून को होने वाली परीक्षा टल गई है। एजेंसी ने परीक्षा कराने में तकनीकी दिक्कतों का हवाला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने का आदेश दिया था।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 15 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा टल गई है। परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर नीट पीजी परीक्षा तीन अगस्त को कराने की इजाजत मांगी है। पहले यह परीक्षा 15 जून को होनी थी।
एनबीई ने मंगलवार को दाखिल की गई अर्जी में 15 जून को एक शिफ्ट में नीट पीजी परीक्षा कराने में व्यावहारिक और तकनीकी दिक्कतें बताते हुए कहा है कि परीक्षा कराने में एनबीई के टेक्निकल सहयोगी टीसीएस का कहना है कि एक शिफ्ट में नीट पीजी परीक्षा कराने के लिए तीन अगस्त ही सबसे जल्दी की संभावित तारीख हो सकती है। ऐसे में कोर्ट एनबीई को तीन अगस्त को नीट पीजी परीक्षा आयोजित करने की इजाजत दे।
एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग की थी
सुप्रीम कोर्ट ने 30 मई को नीट पीजी परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराने का आदेश दिया था। कोर्ट ने डाक्टर अदिति और यूनाइटेड डाक्टर्स फ्रंट की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिए थे। डाक्टरों ने नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में कराने का विरोध किया था और एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने उस आदेश में एनबीई को एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने का आदेश देते हुए कहा था कि अगर इसके लिए उसे और वक्त चाहिए है तो वह वक्त बढ़ाने के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकता है।एनबीई ने कोर्ट के 30 मई के आदेशानुसार एक शिफ्ट में नीट पीजी परीक्षा कराने की प्रतिबद्धता जताते हुए कोर्ट को व्यावहारिक दिक्कतें बताते हुए परीक्षा का समय बढ़ाने और तीन अगस्त को परीक्षा कराने की इजाजत मांगी है।
सिक्योरिटी सिस्टम और मैन पावर तक का इंतजाम करना होगा
बोर्ड ने अर्जी में कहा है कि कोर्ट के 30 मई के आदेश के बाद उसने परीक्षा कराने के अपने तकनीकी सहयोगी टीसीएस से 15 जून को एक ही शिफ्ट में नीट पीजी परीक्षा कराने के बारे में पूछा था जिस पर टीसीएस ने जवाब में कहा कि 15 जून तक का समय एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त नहीं है क्योंकि एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए बहुत सी तैयारियां नए सिरे से करनी होंगी। नए केंद्रों की पहचान से लेकर सिक्योरिटी सिस्टम और मैन पावर तक का इंतजाम करना होगा।
बोर्ड ने कहा है कि नीट पीजी परीक्षा के लिए 2,42,679 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पहले यह परीक्षा दो पाली में होनी थी लेकिन अब एक पाली में परीक्षा कराने के लिए बहुत सारे शहरों में नए परीक्षा केंद्रों को चिह्नित करना होगा। एक पाली में परीक्षा कराने के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे की जरूरत होगी जिसमें समय लगेगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों के लिए आवेदन विंडो को फिर खोलना पड़ेगा, उम्मीदवारो को सूचना बुलेटिन के अनुसार अपनी पसंद के सेंटर चुनने का नया अवसर देना होगा। परीक्षा की तिथि से दो सप्ताह पहले अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा शहर के बारे में सूचित किया जाएगा।
परीक्षा से कम से कम चार दिन पहले प्रवेश पत्र और उनके विशिष्ट परीक्षा केंद्र की जानकारी उन्हें दी जाएगी। एनबीई ने कहा है कि नीट पीजी परीक्षा उच्च स्तरीय परीक्षा है और स्वतंत्र, सुरक्षित और पारदर्शी ढंग से परीक्षा कराने के लिए जनहित के मद्देनजर यह मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।