Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Postpone NEET PG 2021: कोरोना के चलते NEET परीक्षा की गई स्थगित, बाद में किया जाएगा नई तारीख का एलान

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:28 PM (IST)

    Postpone NEET PG 2021 कोरोना के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 18 अप्रैल को होने वाली थी इसकी अब अगली तारीख बाद में तय की जाएगी।

    Hero Image
    18 अप्रैल को होनी थी NEET की परीक्षा

    नई दिल्ली, एएनआइ। Postpone NEET PG 2021: कोरोना के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 18 अप्रैल को होने वाली थी, इसकी अब अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों और अभिभावकों ने परीक्षा रद किए जाने की मांग की थी

    बता दें कि सीबीएसई की 10वीं परीक्षा रद और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद से लगातार अन्य परीक्षाओं के स्थगित होने की मांग बढ़ गई थी। इसके तहत 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट पीजी परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग उठ रही थी। परीक्षा में शामिल होने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स का कहना था कि देश में कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुए हालातों को देखते हुए अब ऐसे हालातों में आगामी नीट परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए। वहीं, सरकार ने छात्रों और अभिभावकों की परेशानी को समझते हुए NEET 2021 की परीक्षा स्थगित किए जाने का फैसला लिया है।

    इंटरनेट मीडिया में चलाया गया था हैशटैग

    बताते चलें कि परीक्षा रद किए जाने को लेकर मेडिकल स्टूडेंट्स ने इंटरनेट मीडिया का सहारा लेते हुए ट्विटर और फेसबुक पर NEET PG 2021 को हैशटैग #postponeneetpg का अभियान भी चलाया था। 

    1,74,886 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    गौरतलब है कि NEET PG 2021 परीक्षा के लिए कुल 1,74,886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं, इनमें से 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन के लिए और 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके 922 पीजी डिप्लोमा सीटों के लिए रजिस्टर्ड हैं।