Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vice President Election 2025: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:46 AM (IST)

    उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री अमित शाह नितिन गडकरी किरेन रिजिजू और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। नामांकन प्रक्रिया नई दिल्ली में संपन्न हुई।

    Hero Image
    सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी के साथ दाखिल किया नामांकन।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।

    राधाकृष्णन के नामांकन दाखिल के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू और एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद थे।

    4 सेटों में दाखिल हुआ नामांकन

    नामांकन चार सेटों में दाखिल हुआ है, जिनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर हैं। पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के हस्ताक्षर हैं, जबकि बाकी सेटों में केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ एनडीए नेताओं के हस्ताक्षर हैं, जो गठबंधन में व्यापक सहमति को दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    160 सदस्य रहे मौजूद

    संसद भवन में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मंत्रियों और सांसदों सहित एनडीए के लगभग 160 सदस्य उपस्थित रहे। सीपी राधाकृष्णन को नामित करने का निर्णय केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर आयोजित एनडीए के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

    एनडीए के वरिष्ठ सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सर्वसम्मति से समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा कि उपस्थित सभी नेताओं ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।

    ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में I.N.D.I.A ने चला 'सुदर्शन' चक्र, धर्म संकट में फंसे चंद्रबाबू किसका देंगे साथ? TDP ने किया साफ

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)