Mansoor Khan Comments on Trisha: 'ऐसे गंदे दिमाग से कोई बच नहीं सकता', BJP नेता खुशबू सुंदर ने लगाई मंसूर खान को फटकार
एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर BJP नेता और एनसीडब्ल्यू सदस्य खुशबू सुंदर ने अभिनेता मंसूर खान के खिलाफ कार्रवाई करने की कसम खाई। सुंदर ने X (पू्र्व में ट्विटर) पर पोस्ट कहा मैंने पहले ही अपने वरिष्ठ के साथ मंसूर अली खान का मुद्दा उठाया है और इस पर कार्रवाई करूंगी। तृषा और मंसूर खान हाल ही में लोकेश कनगराज की फिल्म लियो में नजर आए थे।
एएनआई, चेन्नई। BJP नेता और एनसीडब्ल्यू सदस्य खुशबू सुंदर ने लियो एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर 'अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर अभिनेता मंसूर खान के खिलाफ कार्रवाई करने की कसम खाई है।
तृषा के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए, भाजपा नेता ने एक पोस्ट में कहा कि वे महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें सम्मान दिलाने के लिए जी-जान से लड़ रही हैं।
मंसूर अली खान का मुद्दा पहले भी उठाया
एनसीडब्ल्यू सदस्य सुंदर ने X (पू्र्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैंने पहले ही अपने वरिष्ठ के साथ मंसूर अली खान का मुद्दा उठाया है और इस पर कार्रवाई करूंगी। ऐसे गंदे दिमाग से कोई बच नहीं सकता। मैं तृषा कृष्णन और मेरे अन्य सहयोगियों के साथ खड़ी हूं, जहां यह आदमी मेरे सहित उनके बारे में ऐसी लैंगिक घृणित मानसिकता से बात करता है। उन्होंने कहा कि जब हम महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें सम्मान दिलाने के लिए पूरी ताकत से लड़ रहे हैं, तो ऐसे पुरुष हमारे समाज में एक गंद की तरह मौजूद रहते हैं।'
मंसूर अली खान की वीडियो पर एक्ट्रेस का जवाब
बता दें कि तृषा और मंसूर अली खान हाल ही में लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' में नजर आए थे। इस बीच मंसूर अली खान के एक साक्षात्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जहां उन्होंने कथित तौर पर एक्ट्रेस के बारे में गंदी टिप्प्णी की।
मंसूर खान के भद्दे बयान के बाद एक्ट्रेस तृषा ने जवाब दिया और X पर लिखा, 'एक हालिया वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जहां मिस्टर मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दे और घृणित तरीके से बात की है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे लैंगिक भेदभावपूर्ण, अपमानजनक, स्त्रीद्वेषी, घृणित और खराब मानती हूं। मैं आभारी हूं कि मैंने कभी उनके जैसे दयनीय व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो। उनके जैसे लोग मानव जाति का नाम खराब करते हैं।'
क्या बोले थे मंसूर खान?
कथित तौर पर, वीडियो में मंसूर ने कहा 'जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ अभिनय कर रहा हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे बेडरूम में ले जा सकता हूं, जैसा कि मैंने अपनी पिछली फिल्मों में अन्य अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने बहुत कुछ किया है कई फिल्मों में दुष्कर्म के दृश्य हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है। लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शेड्यूल के दौरान सेट पर त्रिशा को मुझे दिखाया भी नहीं।'
यह भी पढ़े: Bengaluru: बिजली के तार पर गलती से पैर लगने से लगा करंट, मां और बच्ची की मौत; लापरवाही का मामला दर्ज
वर्ल्ड कप फाइनल के विशेष खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।