Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक ओवर लोडिंग की हालत में पाया गया तो एक लाख 41 हजार रुपये का किया चालान

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 05:15 PM (IST)

    नया मोटर अधिनियम लागू होने के बाद भारी भरकम चालान काफी चर्चाओं में है। सख्त कानून के कारण लोगों को ट्रैफिक उल्लंघन पर भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है।

    ट्रक ओवर लोडिंग की हालत में पाया गया तो एक लाख 41 हजार रुपये का किया चालान

    नई दिल्ली, एजेंसी। नया मोटर अधिनियम लागू होने के बाद भारी भरकम चालान काफी चर्चाओं में है। सख्त कानून के कारण लोगों को ट्रैफिक उल्लंघन पर भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है। देश के अलग-अलग हिस्‍सों में किसी का 10 हजार रुपये तो किसी का 25 हजार रुपये तो किसी का लाख रुपये से अधिक का चालान कटा है। लोगों के बीच इसे लेकर काफी चर्चाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान का ट्रक आया था दिल्‍ली 
    ऐसे ही एक मामले में राजस्थान के एक ट्रक मालिक को 1.40 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। दरअसल, 5 सितंबर को उनके ट्रक को ओवरलोडिंग हालात में पाया गया, जिसके बाद 9 सितंबर को रोहिणी कोर्ट ने उन्होंने 1,41,700 रुपये बतौर जुर्माना भरा। जानकारी के अनुसार जुर्माना भरने वाले का नाम भगवान राम बताया जा रहा है।

    देश में भारी भरकम चालान के कई मामले सामने आए
    ज्ञात हो कि इससे पहले एक ट्रक मालिक का 1.16 लाख का चालान कटा। उसने जोड़-जोड़ कर किसी तरह से ड्राइवर को चालान भरने के पैसे दिए तो वह पैसे लेकर फरार हो गया। हालांकि, उसे पुलिस ने यूपी के फिरोजपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। भारी भरकम चालान से लोगों के बीच डर का माहौल है। लोग घर से निकलने से पहले अपने कागजाज और तमाम नियमों के बारे में सोचने को विवश हो गए हैं।  

    comedy show banner
    comedy show banner