Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल कामरा काेे मिला टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा का समर्थन, गुरुग्राम में कार्यक्रम रद्द होने से जुड़ा है मामला

    तृणमूल कांग्रेस सांसद मोहुआ मोइत्रा ने स्‍टैंंड अप कमेडियन कुणाल कामरा को अपना समर्थन दिया है। कामरा को गुरुग्राम के स्‍टूडियो एक्‍सओ बार में 17 और 18 सितंबर को परफार्म करना था जिसेे विश्‍व हिंदू परिषद ने रद्द करवा दिया।

    By Arijita SenEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    कुणाल कामरा को मिला महुआ मोइत्रा का समर्थन

    नई दिल्‍ली, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस सांसद मोहुआ मोइत्रा (Mohua Moitra) ने विश्‍व हिंदू परिषद को दी गई स्‍टैंड अप कामेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की प्रतिक्रिया को देखते हुए उनकी सराहना की है। दरअसल, कामरा को गुरुग्राम के सेक्‍टर-29 में स्थित स्‍टूडियो एक्‍सओ बार में 17 और 18 सितंबर को परफार्म करना था। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने इसे रद्द करवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि इन दो संगठनों ने शुक्रवार को गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर शो को रद्द करने की मांग की थी। इसमें कहा गया था कि कामरा अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, जो काफी गलत है।

    इसके बाद गुस्‍से से तिलमिलाए कामरा ने विश्‍व हिंदू परिषद को खुली चुनौती दे डाली और कहा कि सबूत के तौर पर उन्‍हें कोई ऐसा वीडियो क्लिप दिखाई जाए जिसमें वह हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हो।

    इतना ही नहीं, कामरा ने ट्विटर पर एक पत्र को शेयर करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्‍होंने विश्‍व हिंदू परिषद को भी टैग किया।

    इस पत्र में कामरा ने लिखा है, 'मेरे और भगवान के रिश्‍ते का वैसे तो कोई टेस्‍ट देना मैं जरूरी नहीं समझता। लेकिन फिर भी एक टेस्‍ट देकर मैं तुम्‍हारा टेस्‍ट ले लेता हूं। मैं जोर से और गर्व से जय श्री सीता-राम और जय राधा कृष्‍ण कहता हूं। अब अगर तुम सच में भारत की संतान हो तो गोडसे मुर्दाबाद लिखकर भेजो। नहीं तो मैं समझूंगा कि तुम हिंदू विरोधी और आतंक समर्थक हो। कहीं तुम गोडसे को भगवान तो नहीं मानते अगर मानते हो तो आगे भी मेरा शो रद्द करवाते रहना। मुझे सिर्फ इस बात की खुशी रहेगी कि मैं तुम्‍हारे से ज्‍यादा हिंदू होने का टेस्‍ट जीत गया।'

    कुणाल कामरा के इस कदम की महुआ ने सराहना की है। उन्‍होंने उनके पोस्‍ट को शेयर करते हुए इसके कैप्‍शन में लिखा है, बेहतरीन कुणाल। अब उम्‍मीद करते हैं कि इनमें से कम से कम कोई एक इसे पढ़ सके...

    सिर्फ मोहुआ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर (Swara Bhaskar)  ने भी इस पर कमेंट करते हुए कुणाल को 'हीरो' बताया है।