Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supreme Court: मेयर का चुनाव जल्दी कराने की आम आदमी पार्टी की मांग पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 10:54 PM (IST)

    मेयर का चुनाव टलने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता की ओर से मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष केस का जिक्र किया। याचिका में कोर्ट से मेयर का चुनाव जल्द कराने की मांग की गई।

    Hero Image
    कोर्ट मामले पर बुधवार को सुनवाई करने पर हुआ राजी

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार शैली ओबराय व अन्य की ओर से मामले पर जल्द सुनवाई की मांग को स्वीकार करते हुए बुधवार को याचिका सुनवाई पर लगाने की मंजूरी दे दी। सोमवार को एमसीडी सदन में हंगामा होने के कारण मेयर चुनाव एक बार फिर टल गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर का चुनाव टलने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता की ओर से मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष केस का जिक्र किया। याचिका में कोर्ट से मेयर का चुनाव जल्द कराने की मांग की गई है।

    मेयर उम्मीदवार शैली ओबराय ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

    आम आदमी पार्टी मनोनीत सदस्यों (एल्डरली मेम्बर) को मेयर चुनाव में मतदान का अधिकार दिये जाने का भी विरोध कर रही है। गत दिसंबर में दिल्ली में नगर निगम के चुनाव हुए थे जिसमें आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिलीं थी और भाजपा को 104 सीटें मिली थीं। तीन बार मेयर चुनाव टल चुका है। आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों मेयर चुनाव में बाधा डालने का एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

    सोमवार को मेयर चुनाव फिर से न हो पाने और मनोनीत सदस्यों के मतदान में हिस्सा लेने पर विवाद के बाद आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

    इससे पहले भी आम आदमी पार्टी मेयर उम्मीदवार शैली ओबराय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मेयर का चुनाव तय समय में कराने की मांग की थी लेकिन बाद में जब 6 फरवरी को मेयर चुनाव की घोषणा हुई तो शैली ने 3 फरवरी को कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली थी।

    ये भी पढ़ें- पहले ही फंडिंग की कमी से जूझ रहे स्टार्टअप्स को लग रहा विदेशी निवेशकों की बेरुखी का डर

    ये भी पढ़ें- Fact Check : ट्रेन से दिल्‍ली जाते शाहरुख खान की पुरानी तस्‍वीर अब झूठे दावे के साथ वायरल