Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2020: दिल्ली वोट देने आ रहे लोगों को फ्री में टिकट दे रही है स्पाइसजेट

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2020 09:38 AM (IST)

    ‘स्पाइसडेमोक्रेसी’ के तहत स्पाइसजेट ने कहा कि अगर कोई आठ फरवरी को ही दिल्ली जा रहा है और उसी दिन लौट रहा है तो वह दोनों टिकटों पर लगी बेस किराए की राशि वापस कर देगी।

    Hero Image
    Delhi Election 2020: दिल्ली वोट देने आ रहे लोगों को फ्री में टिकट दे रही है स्पाइसजेट

    नई दिल्ली, प्रेट्र। दिल्ली के मतदाता जो दिल्ली से बाहर रहते हैं और विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अपने शहर जाना चाहते हैं तो एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट उनके लिए खास ऑफर लेकर आई है। स्पाइसजेट ने  स्पाइसडेमोक्रेसी (SpiceDemocracy)  अभियान की शुरुआत की है। जो कि 30 जनवरी से 8 फरवरी तक है। एयरलाइन कंपनी ने दावा किया है कि इससे कई लोगों को फायदा मिलेगा। जो अपने घर से दूसरी जगह रह रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे कुछ लोगों को ‘फ्री टिकट’ देगी। कंपनी का कहना है कि इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा, उन्हें सिर्फ कर और अन्य उपकर देने होंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि लोगों को इन टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उनका चुनाव कंपनी का आंतरिक पैनल करेगा।

    चुने गए यात्रियों को सभी कर, उपकर, लेवी और अन्य शुल्क देने होंगे। ‘स्पाइसडेमोक्रेसी’ के तहत कंपनी ने कहा कि अगर कोई आठ फरवरी को ही दिल्ली जा रहा है और उसी दिन लौट रहा है तो वह दोनों टिकटों पर लगी बेस किराए की राशि वापस कर देगी।

    वहीं, अगर कोई सात फरवरी को जाकर आठ फरवरी को लौट रहा है या आठ फरवरी को जाकर नौ फरवरी को लौट रहा है तो उसके एक ओर की टिकट का बेस किराया माफ कर दिया गया। इसके लिए लोग पांच फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। चुने गए यात्रियों को छह फरवरी को सूचना दे दी जाएगी।

    देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए कुल 13757 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

    ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ

    कंपनी का कहना है कि अगर आप वोट डालने के लिए दिल्ली यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा। साथ ही सोशल साइट पर वोटिंग करने के लिए प्रेरित करना होगा। इसके बाद अगर आपका नाम शार्टलिस्ट किया गया तो फिर आपको कंपनी का ऑफर मिलेगा। हालांकि, एयरलाइन केवल हवाई टिकट का बेस किराया ही देगी। बाकी सभी टैक्स का भुगतान खुद करना होगा। जिसमें सरचार्ज, लेवी और बाकी दूसरी लागत शामिल है।

    दिल्ली चुनाव में मिलेगा अवकाश

    वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आठ फरवरी को प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यरत मतदाताओं को मतदान करने के लिए अवकाश दे दिया है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली मतदान के दिन उन मतदाताओं को जिनमें उत्तर प्रदेश के दैनिक श्रमिक भी शामिल हैं तथा जो आजीविका के संबंध में प्रदेश में कार्यरत हैं, को सवैतनिक अवकाश मंजूर होगा।

    1,46,92,136 वोटर अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग करेंगे

    दिल्ली में इस बार 1,46,92,136 वोटर अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 80,55,686 पुरुष तो 66,35,635 महिला मतदाता होंगी। इसके अतिरिक्त 815 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। चुनाव आयोग ने नए वोटर जोड़ने में काफी प्रयास किए हैं। यही वजह है दो लाख से ज्यादा ऐसे वोटर हैं जिनकी उम्र 18 और 19 साल है। 2,08,883 ऐसे वोटर हैं जो पहली बार वोट देंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक पिछले विधानसभा के मुकाबले इस बार करीबन 9 लाख 96 हज़ार वोटर बढ़े हैं।

    लेकिन इस बार जब आप वोट डालने जाएंगे तो आप नए तरीके का अनुभव पाएंगे क्योंकि इस बार चुनाव आयोग ने क्यू आर कोड वोटिंग की भी शुरुआत की है, इतना ही नहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के और विकलांग वोटर्स के लिए घर बैठे वोट डालने की भी सुविधा है।

    10 हजार बेघर लोग भी करेंगे वोट

    बहरहाल उम्मीद की जानी चाहिए कि चुनाव आयोग की कोशिशों के बाद दिल्ली में वोटिंग परसेंटेज में इजाफा हो, दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली चुनाव आयोग ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं हमारा मकसद है कि दिल्ली के प्रत्येक व्यक्ति इस चुनावी उत्सव में भागीदार बने।