एक बार नहीं पांच बार लेट हुई स्पाइसजेट की उड़ान, यात्रियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर किया हंगामा
दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि पांच बार विलंबित हुई। दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट की एक उड़ान के यात्रियों ने अपनी उड़ान में कई बार देरी होने के बाद विरोध प्रदर्शन किया और बोर्डिंग गेट के फर्श पर बैठ गए। एसजी 9213 नामक यह उड़ान गुरुवार दोपहर 1.10 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि पांच बार विलंबित हुई। दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट की एक उड़ान के यात्रियों ने अपनी उड़ान में कई बार देरी होने के बाद विरोध प्रदर्शन किया और बोर्डिंग गेट के फर्श पर बैठ गए। एसजी 9213 नामक यह उड़ान गुरुवार दोपहर 1.10 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली थी।
आखिरकार उड़ान देर रात उड़ान भरी
एक यात्री वैभवी चौहान ने बताया कि उड़ान का समय दोपहर 3.40, फिर शाम 6.40, और फिर शाम 7.30, 8.30 और 9.30 बजे पुनर्निर्धारित किया गया। आखिरकार उड़ान देर रात उड़ान भरी।
स्पाइसजेट ने कहा कि परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण देरी हुई और वह यात्रियों को संशोधित प्रस्थान समय के बारे में लगातार सूचित करती रही।
यात्रियों ने नारेबाजी की
एयरलाइन ने कहा कि देरी का कारण यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी हो सकती है। हालांकि, यात्रियों ने नारेबाजी की और अपने अनुभव पर असंतोष व्यक्त किया। यात्री चौहान, जिन्होंने बताया कि वह स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देने अहमदाबाद जा रही थी, उसने आरोप लगाया कि कर्मचारी असभ्य थे।
कंपनी की तरफ से जलपान उपलब्ध कराया गया
उन्होंने कहा कि यात्रियों के काफी दबाव के बाद, हमें कुछ जलपान उपलब्ध कराया गया, लेकिन फिर भी उन्हें यह तय नहीं था कि अहमदाबाद कौन सी उड़ान जाएगी। कल मुझे एक परीक्षा की प्रस्तुति देनी है और मुझे सुबह तक गांधीनगर पहुंचना ही होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।