Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसदीय समिति के निशाने पर IRCTC और Twitter, शशि थरूर कर रहे अगुवाइ

    सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय स्थायी समिति ने ट्विटर इंडिया के अधिकारियों को समन भेजा है। समिति का नेतृत्‍व कांग्रेस नेता शशि थरूर कर रहे हैं। पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की राय के बाद इन दोनों कंपनियों के साथ बैठक हुई।

    By Arijita SenEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    दोनों कंपनियों के अधिकारियों से "नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता" के विषय पर पूछताछ होगी

    नई दिल्‍ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता के नेतृत्‍व में सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय स्‍थायी समिति ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को समन भेजा है। इन दोनों कंपनियों के अधिकारियों से "नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता" के विषय पर पूछताछ की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जटको ने अभी दो दिन पहले ही भारत सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने उनकी कंपनी को एक ऐसे व्यक्ति को काम पर रखने के लिए मजबूर किया जो एक "सरकारी एजेंट" था। इसका मकसद यूजर्स के सेंसेटिव डेटा को एक्सेस करना था। वहीं, IRCTC पर डिजिटल मोनेटाइजेशन के जरिए कमाई करने के आरोप है। बताया गया है कि IRCTC सफर करने वाले यात्रियों का डेटा बेचकर कमाई करने का प्‍लान बना रहा है।

    रिपोर्टों के मुताबिक, IRCTC के 10 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और रिपोर्टों का कहना है कि कंपनी इस डेटा का इस्‍तेमाल मोनेटाइजेशन के लिए करना चाहता है। आरोप ये भी है कि कंपनी डेटा मोनेटाइइजेशन के लिए एक सलाहकार भी नियुक्त करने वाली है और इसके लिए टेंडर भी जारी किया है।

    IRCTC के अधिकारियों के साथ यह मीटिंग पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट की गठित समिति द्वारा पेश रिपोर्ट के बाद हुई जिसमें कहा गया कि जांच किए गए 29 मोबाइल फोन में से पांच में मैलवेयर पाया गया है, लेकिन इससे यह नहीं कहा जा सकता है कि ये विवादास्पद इजरायली स्पाईवेयर पेगासस है। समिति ने जांच में भारत सरकार के सहयोग न करने की भी बात कही।

    बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर.वी. रवींद्रन ने पिछले महीने सुुुुुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की थी। मुख्‍य न्यायाधीश ने इस पर गौर कियाकिया और सरकार के न सहयोग करने की बात कही जिसे लेकर अब कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।