Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milk Price Hike: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें, Delhi-NCR में कल से लागू होंगे नए दाम

    By AgencyEdited By: Krishna Bihari Singh
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 08:18 PM (IST)

    आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में एकबार फ‍िर बढ़ोतरी हुई है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

    Hero Image
    फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में एकबार फ‍िर बढ़ोतरी हुई है।

    नई दिल्‍ली, एजेंसियां। Mother Dairy Price Hike of Milk: फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में एकबार फ‍िर बढ़ोतरी हुई है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि हम फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतें दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा रहे हैं। नई कीमतें (Milk prices in Delhi-NCR) 16 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई का एक और झटका 

    शनिवार के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा। मदर डेयरी, अमूल, Verka और Vita ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्‍य हिस्‍सों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। मदर डेयरी, अमूल और विटा तीनों कंपनियों ने दिल्‍ली एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत अब 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं वीटा का फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़ कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

    लागत बढ़ने के चलते उठाना पड़ रहा कदम 

    मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि डेयरी उद्योग में लगातार लागत बढ़ने के चलते ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीते दो महीनों में कच्चे दूध की कीमतों में लगभग तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। हर बार कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती लागत का हवाला दिया गया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने बताया कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

    कम बारिश से बिगड़े हालात

    समाचार एजेंसी आइएएनएस से बातचीत में मदर डेयरी के प्रवक्‍ता ने कहा कि चारे की कीमतों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी और उत्तरी राज्यों में कम बारिश के चलते पैदा हुई स्थिति ने डेयरी सेक्‍टर को प्रभावित किया है। मौजूदा हालात में हम किसानों को समर्थन देने के साथ साथ उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में बदलाव करने के लिए विवश हैं। खरीद की लागत में बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Milk Price Hike: अमूल समेत देश की इन तीन बड़ी कंपनियों ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें ताजा रेट

    यह भी पढ़ें- रबी बोआई चालू पर घोषित नहीं हुई MSP, कृषि मंत्री तोमर ने कहा- न्यूनतम समर्थन मूल्य की जल्दी कर दी जाएगी घोषणा

    comedy show banner
    comedy show banner