Mani Shankar: 'कमला हैरिस जीततीं तो.. आई एम सॉरी', डोनाल्ड की जीत से नाखुश मणिशंकर अय्यर; ट्रंप के लिए कही ये बात
Mani Shankar Aiyars Controversial Remarks on Trumps Win कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने ट्रंप को संदिग्ध चरित्र वाला शख्स करार दिया। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति के अतीत पर सवाल भी उठाए। दूसरी ओर मणिशंकर ने कमला हैरिस की हार पर अफसोस जताया। यहां जानिए ट्रंप की जीत पर कांग्रेस पार्टी की क्या राय है...

एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर एक बेहद विवादित टिप्पणी की है। ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर मणिशंकर अय्यर ने अफसोस जताते हुए कहा कि वह संदिग्ध चरित्र वाला शख्स है, जो वेश्याओं के पास जाता था, वह दुनिया के सबसे ताकतवर लोकतांत्रिक देश अमेरिका का राष्ट्रपति बन गया है। उन्होंने कमला हैरिस की हार पर दुख जताया।
मणिशंकर अय्यर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''मुझे अफसोस हो रहा है कि ऐसे शख्स को लोगों ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुन लिया है, जिसका इतिहास रहा है कि वह वेश्याओं के साथ संबंध बनाता था और उनको मुंह बंद करने के लिए पैसे देता था।''
उन्होंने कहा, '' मेरा मानना है कि ट्रंप अच्छे व्यक्ति नहीं हैं। हां, अगर आप पूछे कि इसका हमारी राजनीति पर क्या असर पड़ेगा तो शायद जवाब अलग हो, लेकिन जब ट्रंप के चरित्र को देखते हैं तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका ने गलत व्यक्ति को चुन लिया है। यह मेरी निजी राय है।'' अय्यर ने एजेंसी से बातचीत में ट्रंप के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस नेता ने कमला हैरिस की हार दुख जताते हुए कहा, ''डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस जो शायद जीत जातीं तो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति और र भारत से जुड़ी पहली राजनेता होतीं। कमला जीततीं तो ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता, लेकिन अफसोस कि वह हार गईं।''
यह भी पढ़ें- 'निराशा में भी हार न मानें', ट्रंप की जीत पर कमला हैरिस ने ऐसा क्या कहा... जो समर्थकों के निकले आंसू
क्या है मामला?
मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप पर टिप्पणी उस मामले को लेकर की है, जिसे लेकर ट्रंप पर केस भी चला था। एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2006 में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्हें अपना मुंह बंद रखने के लिए मोटी रकम भी दी थी।
बता दें कि यह मामला भी अदालत में विचाराधीन है। हालांकि, ट्रंप ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए अपने खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस के इन नेताओं ने दी ट्रंप को बधाई
मणिशंकर अय्यर के इतर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल में सफलता के लिए मेरी आपको शुभकामनाएं। कमला हैरिस को भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।''
यह भी पढ़ें- 'भारत और मोदी सच्चे दोस्त', PM ने किया ट्रंप को फोन; अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड से क्या बातचीत हुई?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।