Haryana News: कंधे का दर्द बताकर आए युवक ने डॉक्टर को जड़े कई थप्पड़, झगड़े का शोर सुनकर दौड़े दूसरे चिकित्सक
एक क्लिनिक में मंगलवार शाम को कंधे का दर्द बताकर उपचार के लिए एक युवक ने चिकित्सक को थप्पड़ जड़ दिए। आवाज सुनकर चिकित्सक सचिन आए तो वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। चिकित्सक का कहना है कि उनके क्लिनिक के ऊपर एक जिम है। उन्होंने शक जताते हुए कहा कि जिम संचालक के कहने पर दोनों युवकों ने उनकी पिटाई की है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-82 ए में स्थित एक क्लिनिक में मंगलवार शाम को कंधे का दर्द बताकर उपचार के लिए एक युवक ने चिकित्सक को थप्पड़ जड़ दिए। लड़ाई का शोर सुनकर दूसरे चिकित्सक मौके पर आए तो युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित चिकित्सक की शिकायत पर खेड़की दौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-82 ए निवासी पीयूष यादव ने पुलिस को बताया कि उनका सेक्टर-82 ए स्थित वाटिका टाउन स्कायर में नूवा हेल्थ केयर ऑर्थोपैडिक्स के नाम से क्लिनिक है।
मंगलवार शाम को क्लिनिक आए थे दो युवक
उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे दो युवक उनके क्लिनिक पर आए। उनमें से एक युवक ने अपने कंधे में दर्द की शिकायत बताई।
वह युवक की जांच करने के लिए हाथों को सैनेटाइजर से साफ करने लगे तो अचानक से युवक ने कहा कि हम इतने बुरे आदमी हैं, आप हाथ साफ कर रहे हों। यह कहकर दोनों युवकों ने उनके मुंह पर तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए।
जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार
आवाज सुनकर चिकित्सक सचिन आए तो वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। चिकित्सक का कहना है कि उनके क्लिनिक के ऊपर एक जिम है। वहां से उनके क्लिनिक में आवाज आती है।
इसकी शिकायत उन्होंने मेंटेनंस कार्यालय में कई बार की है। उन्होंने शक जताते हुए कहा कि जिम संचालक के कहने पर दोनों युवकों ने उनकी पिटाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।