Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारगिल की गन हिल और थ्री पिंपल से बरस रही थीं गोलियां; फिर भी दस-दस दुश्मनों को एक ने मारा, भारतीय जांबाजों की शौर्य गाथा

    Updated: Thu, 25 Jul 2024 08:24 PM (IST)

    Kargil Vijay Diwas 2024 देश आज कारगिल विजय दिवस पर अदम्य साहस और शौर्य से पाकिस्‍तानी सेना को खदेड़ने वाले उन शहीदों को याद कर रहा है जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति दे दी थी। 1999 में पाकिस्‍तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की सर्दियों में खाली गई चौकियों पर चोरी-छिपे कब्जा कर लिया था। किन परिस्थितियों में भारतीय जांबाजों ने दी थी पाकिस्तान को मात.

    Hero Image
    Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल युद्ध में अदम्‍य साहस का परिचय देने वाले जांबाजों को याद करने का दिन।

    डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Kargil Vijay Diwas History: 26 जुलाई.. कारगिल विजय दिवस। यही वो दिन था, जब साल 1999 में उस वक्त के जम्मू-कश्‍मीर (मौजूदा लद्दाख) के कारगिल में दो महीने से पाकिस्तान संग जारी जंग खत्म हुई थी। कारगिल की सभी चौकियों पर फिर से तिरंगा लहराने लगा। इस दिन भारत ने न सिर्फ जंग जीती बल्कि दुनिया में ऐसे देश के रूप मे अपनी छवि भी मजबूत की, जो लोकतांत्रिक है और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी बखूबी जानता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 जुलाई को क्‍यों मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस?

    कारगिल शौर्य की गाथा हमारे सैनिकों के अटल इरादे और भारत मां के लिए मर-मिटने वाले जुनून को याद दिलाती है। उस वक्‍त कारगिल की हजारों फीट ऊंची चोटियों पर तैनात दुश्मन और नीचे हमारे सैनिक। एकदम खड़ी चढ़ाई और दोनों ओर गहरी खाई।

    उस पर भी मौसम का कहर, माइनस में तापमान और हाड़ कंपाने वाली भीषण ठंड। न भरपूर मात्रा में गोला-बारूद, न भूख मिटाने को राशन-पानी और ना ही घावों पर लगाने को मरहम और दवा। न रास्तों को बताने वाले मैप और न आधुनिक टेक्नोलॉजी। यानी सबकुछ दुश्मन के पक्ष में था।

    फिर भी हमारे जांबाज सैनिक भूख-प्यास की परवाह किए बिना सिर पर कफन बांधकर आगे बढ़ते रहे। सैकड़ों शहीद हुए और हजारों घायल, लेकिन बहादुर जवान अपने अटल इरादे से पीछे नहीं हटे।

    आखिरकार 26 जुलाई 1999 को करगिल पर वापस भारत की फौज ने तिरंगा लहराया। देश में जश्न मना, लेकिन इसमें भारत मां की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले 674 बहादुर जवान शामिल न हो सके। देशवासियों ने उन जवानों के शौर्य को सलाम किया। अब उस जीत के 25 साल पूरे हो गए हैं।

    यह तस्‍वीर कारगिल वॉर मेमोरियल की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। 

    कारगिल युद्ध: क्‍यों और कब शुरू हुआ?

    भारतीय और पाकिस्तानी सेना आपसी समझौते के तहत सर्दियों में चोटियों पर बनी चौकियों को खाली कर नीचे चली जाती थीं। गर्मियां आते ही फिर से दोनों ओर की चौकियों पर सैनिकों की तैनाती हो जाती थी, लेकिन साल 1999 में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की सर्दियों में खाली की गई चौकियों पर चोरी-छिपे कब्जा कर लिया था। उस वक्त पाकिस्‍तानी सेना की कमान परवेज मुशर्रफ के हाथ में थी।

    3 मई 1999 को एक चरवाहे ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कश्मीरी वेशभूषा में बड़ी संख्या में लोगों को चहलकदमी करते देखा। उसने सेना की टुकड़ी को इसकी जानकारी दी। तब तक पाकिस्‍तानी सैनिक 15 किलोमीटर आगे आ चुके थे।

    5 मई को भारतीय सैनिकों की पहली टुकड़ी यानी कैप्‍टन सौरभ कालिया पांच जवानों के साथ पैट्रोलिंग पर पहुंचे। पाकिस्‍तानी सैनिकों ने बजरंग चोटी पर कैप्‍टन कालिया समेत अन्‍य जवानों की बेहद बेरहमी से हत्‍याकर शवों के टुकड़े कर दिए.. आंखें निकाल लीं.. कान काट दिए।

    गूगल ट्रेंड पर कारगिल

    इसके बाद 14 मई को जंग का एलान हुआ। पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को भगाने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय लॉन्‍च किया। 26 मई को भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन विजय में सहयोग करते हुए ऑपरेशन सफेद सागर लॉन्‍च किया।

    करीब तीन महीने तक चले इस युद्ध में ...

    • 18 मई को प्वाइंट 4295 और 4460 पर वापस कब्जा किया।
    • 13 जून को तोलोलिंग और प्वाइंट 4590 पर कब्जा में लिया।
    • 14 जून को भारतीय सेना ने 'हंप' को कब्‍जे में लिया।
    • 20 जून को भारतीय सैनिकों ने प्वाइंट 5140 पर कब्जा किया।
    • 28 जून को भारतीय सैनिकों ने प्वाइंट 4700 पर कब्जा किया।
    • 29 जून को 'ब्लैक रॉक', 'थ्री पिम्पल' और 'नॉल' क्षेत्र पर तिरंगा लहराया।
    • 04 जुलाई को टाइगर हिल पर लगातार 11 घंटे के संघर्ष के बाद प्वाइंट 5060 और प्वाइंट 5100 पर कब्जा किया।
    • 05 जुलाई को भारतीय सैनिकों ने प्वाइंट 4875 पर कब्जा कर लिया
    • 14 जुलाई को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय' के सफल होने की घोषणा की।
    • 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध समाप्‍त हो गया।

    पाकिस्तान कारगिल पर क्यों कब्‍जा करना चाहता था?

    पाकिस्‍तान का मंसूबा सिर्फ कारगिल की चोटियों पर कब्‍जा जमाने का नहीं, बल्कि लेह और सियाचिन तक पाकिस्‍तानी परचम फहराने का था।

    दरअसल, पाकिस्‍तान चाहता था कि भारत की सुदूर उत्‍तरी चोटियां, जहां सियाचिन ग्लेशियर की लाइफलाइन एनएच-1 डी को किसी तरह काटकर उस पर कब्‍जा करने ले, ताकि लद्दाख की ओर जाने वाली रसद के काफिलों की आवाजाही को रोक सके और भारत को मजबूर होकर लेह और सियाचिन छोड़ना पड़े। हालांकि, भारतीय सेना ने उसके नापाक मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया।

    देश-राज्यों में पढ़ा और खोजा जा रहा है कारगिल

    क्या इजरायल ने की थी भारत की मदद?

    कारगिल युद्ध में दुश्मन ऊंचाई पर था और हमारे सैनिक नीचे। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में इजरायल भारत के लिए संकटमोचक बना था। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव के बावजूद इजरायल ने भारतीय सेना को गोला-बारूद, मोर्टार, गोलियां और हथियार मुहैया कराए।

    इतना ही नहीं, इजरायल की ओर से भारत को ऊंचाई पर निगरानी करने वाले हेरोन और सर्चर जैसे यूएवी भी दिए। इससे भारतीय सेना को घुसपैठियों की सटीक लोकेशन पता चली थी। साथ ही सैटेलाइट्स से फोटोग्राफ भी दिए थे।

    इतना ही नहीं, युद्ध के मैदान पर तैनात मिराज 2000H फाइटर के लिए इजरायल ने लेजर गाइडेड बम भी दिए थे। इसकी जानकारी खुद दिल्‍ली स्थित भारतीय दूतावास ने साल 2021 में एक ट्वीट में दी थी।

    कारगिल में मिली थी राजनीतिक, सैन्‍य और कूटनीतिक जीत

    कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना की कमान जनरल वीपी मलिक के हाथ में थी। तत्कालीन सेना प्रमुख मलिक ने करगिल युद्ध के बारे में बात करते हुए कहा था कि भारतीय सेना का ऑपरेशन विजय राजनीतिक, सैन्‍य और कूटनीतिक कार्रवाई का मिलाजुला उदाहरण था।

    तब भारतीय सेना ने मुश्किल हालात के बावजूद कारगिल में बड़ी सैन्य और कूटनीतिक जीत हासिल की थी । दूसरी ओर पाकिस्तान अपने मंसूबों में बुरी तरह नाकाम रहा था। इसके लिए उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी।

    जुलाई के अंतिम सप्ताह में कारगिल का बन रहा ट्रेंड

    जरा याद करो कुर्बानी... वॉर मेमोरियल

    कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के अदम्‍य साहस और शौर्य की याद में द्रास सेक्टर में कारगिल वॉर मेमोरियल बनवाया गया, जो नवंबर 2004 में बनकर तैयार हुआ। बता दें कि द्रास सेक्टर से वो चोटियां नजर आती हैं, जहां पाकिस्तान की सेना ने कब्जा जमा लिया था।

    वे चोटियां जहां से दुश्मन बरसा रहा था गोलियां

    • गन हिल (प्वाइंट 5140)

    यह चोटी तोलोलिंग कॉम्प्लेक्स में उन ऊंची चोटियों में से एक थी, जहां से दुश्मन गोलियां बरसा रहा था। कैप्टन विक्रम बत्रा की अगुआई में सेना ने इस प्वाइंट को 20 जून की सुबह में अपने कब्जे में किया था। अब इसे गन हिल के नाम से जाना जाता है।

    • थ्री पिंपल

    यह चोटी तोलोलिंग नाला के पश्चिम में स्थित है, जहा से राष्ट्रीय राजमार्ग और द्रास सेक्टर पर नजर रखी जा सकती है। कारगिल जंग में इस चोटी पर कब्‍जा इसलिए जरूरी था कि यहां से दुश्मन हमारे सैनिकों की आवाजाही पर नजर रख सकता था। 29 जून को राजपूताना राइफल्स ने इस चोटी पर कब्जा कर लिया था।

    • टाइगर हिल

    16500 फीट ऊंची इस चोटी पर जब 4 जुलाई 1999 को भारतीय सैनिकों ने तिरंगा फहराया, जिसने कारगिल जंग का रुख ही मोड़ दिया था।

    टाइगर हिल पर घुसपैठियों को मारते हुए यहां नौ भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, जबकि इससे पहले अमर बलिदानियों ने 92 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। सेना की एक बेहद बहुचर्चित तस्‍वीर 'जांबाज सैनिक और शान से लहराता तिरंगा' इसी चोटी की है।

    • बत्रा टॉप (प्वाइंट 4875)

    पाकिस्‍तानी घुसपैठियों ने 15,990 फीट की ऊंचाई पर स्थित रणनीतिक तौर पर अहम इस चोटी पर बंकर बना लिए थे। एक सीधी चढ़ाई वाली इस चोटी से पाकिस्तानियों को खदेड़ते हुए भारतीय सेना के कैप्टन विक्रम बत्रा समेत 11 जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया।

    कैप्टन बत्रा को मरणोपरांत सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार परमवीर चक्र से विभूषित किया। कैप्टन बत्रा के सम्मान में इस प्वाइंट का नाम भी बत्रा टॉप रखा गया।

    यहां पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2024: सेना के जांबाजों के साथ विजय दिवस का जश्न मनाएंगे PM मोदी, लद्दाख में कई विकास परियोजनाओं का कर सकते हैं उद्घाटन

    • प्वाइंट 5353 (द्रास सेक्‍टर)

    एलओसी के पास स्थित यह चोटी भारतीय सेना के लिए रणनीतिक तौर पर बेहद अहम है। यहां से राष्‍ट्रीय राजमार्ग और कारगिल जाने वाले दूसरे मार्ग की निगरानी की जा सकती है। हालांकि,कारगिल युद्ध के बाद से इस चोटी पर दोनों देश अपना-अपना दावा ठोकते आ रहे हैं।

    करगिल चोटियों का पूरा व्‍यू इस वीडियो में देखें...

    ये हैं कारगिल के हीरो

    जांबाजों के नाम सम्मान
    कैप्टन विक्रम बत्रा परम वीर चक्र (मरणोपरांत)
    लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे परम वीर चक्र (मरणोपरांत)
    ग्रेनेडियर योगेंद्र यादव परम वीर चक्र
    सूबेदार संजय कुमार परम वीर चक्र
    कैप्टन अनुज नैयर महावीर चक्र (मरणोपरांत)
    मेजर राजेश सिंह अधिकारी महावीर चक्र (मरणोपरांत)
    मेजर विवेक गुप्‍ता महावीर चक्र
    मेजर सोनम वांगचुक महावीर चक्र
    कर्नल बलवान सिंह महावीर चक्र
    मेजर पद्ममणि आचार्य महावीर चक्र
    कैप्‍टन एन केंगुर्सू महावीर चक्र
    नायक दिगेंद्र कुमार महावीर चक्र
    लेफ्टिनेंट कीशिंग क्लिफोर्ड महावीर चक्र

    यहां पढ़ें - Kargil Vijay Diwas 2024: विजय दिवस का जश्न शुरू, लाइट शो के जरिए कारगिल युद्ध का मंजर दोहराएगी सेना