Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: कौन है ये इजरायली लड़की? जिसका हमास ने जारी किया वीडियो, क्या है इरादा?

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 10:28 AM (IST)

    हमास के ठिकानों पर लगातार इजरायल के हमले के बाद ऐसा लग रहा है कि आतंकी संगठन बौखला गया है। 7 अक्टूबर से दोनों के बीच जारी खूनी संघर्ष के बाद पहली बार हमास ने एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो हमास ने बमबारी रोकने के इरादे से ब्लैकमेलिंग के लिए बनाया है। वीडियो में एक 21 साल की लड़की हमास के कमांडर से अपना इलाज करवा रही है।

    Hero Image
    आतंकी संगठन हमास ने एक 21 साल की लड़की मिआ शेम को बंधक बनाकर वीडियो जारी किया है।

    जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। हमास के ठिकानों पर लगातार इजरायल के हमले के बाद ऐसा लग रहा है कि आतंकी संगठन बौखला गया है। 7 अक्टूबर से दोनों के बीच जारी खूनी संघर्ष के बाद पहली बार हमास ने एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो हमास ने बमबारी रोकने के इरादे से ब्लैकमेलिंग के लिए बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आतंकी संगठन हमास ने एक 21 साल की लड़की मिआ शेम को बंधक बनाकर वीडियो जारी किया है। वीडियो में लड़की काफी डरी-सहमी हुई है। लेकिन कहते हुए नजर आ रही है कि वो पूरी तरह से ठीक है। हमास की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा है।

    माना जा रहा है कि हमास ने यह वीडियो ब्लैकमेल करने के इरादे से बनाया है। वह इस वीडियो के जरिए तमाम देशों को यह बताना चाहता है कि इजरायल उस पर हमला कर रहा है और वह पीड़ितों की देखभाल कर रहा है। दुनिया के सामने जैसे उसकी छवि बनाई जा रही है। वो हकीकत नहीं है।

    यह भी पढ़ें: इजरायल दौरे से दुनिया को क्या संदेश देना चाहते राष्ट्रपति बाइडन? युद्ध के बीच मिडिल ईस्ट को लेकर US की ये है मास्टर प्लान

    एक इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने मिआ शेम का वीडियो अपने अरेबिक टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि हमास का कमांडर लड़की को मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है। वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि वो हमले में घायल हो गई थी। लेकिन अब वो ठीक है। हमास की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: जान बचाने के लिए बंकर में छिपे अमेरिकी विदेश मंत्री और PM नेतन्याहू, मीटिंग के बीच आखिर हुआ क्या?