Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGL CNG Price Hike: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG के दामों में फिर की बढ़ोतरी, दिल्ली में भी प्रति किलोग्राम के लिए देने होंगे दो रुपये ज्यादा

    इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। कंपनी द्वारा लागू की गई सीएनजी की नई दरें आज से ही लागू होंगी। आईजीएल ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है।

    By Amit SinghEdited By: Updated: Sun, 15 May 2022 12:39 AM (IST)
    Hero Image
    CNG के दामों में प्रति किलोग्राम दो रुपए की बढ़ोतरी

    नई दिल्ली, एएनआई: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। कंपनी द्वारा लागू की गई सीएनजी की नई दरें आज से ही लागू होंगी। आईजीएल ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब दिल्ली वासियों को एक किलो सीएनजी के लिए 73.61 रुपये अदा करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर महंगाई की मार लगातार जारी है। पेट्रोल, डीजल, एलपीजी सिलेंडर के साथ खाद्य पदार्थों में भी महंगाई देखी जा रही है। दूध, चाय समेत कई घरेलू सामान में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। 

    दिल्ली के पहाड़गंज के रहने वाली ममता के अनुसार, महंगाई का बुरा हाल है। उनके मुताबिक, मासिक खर्च में कुछ इस तरह इजाफा हुआ है, जो इस प्रकार है।

    राशन- आठ हजार

    सब्जी का खर्चा : तीन हजार

    दूध - चार हजार

    बच्चों की स्कूल फीस व ट्यूशन फीस- आठ हजार

    आफिस जाने का खर्चा: चार हजार

    (सीएनजी कार)बुजुर्ग ससुर की दवाएं: एक हजार

    घर का किराया: सात हजार

    वहीं, इसी तरह 70 हजार तक मासिक कमाने वाले निधि अपने पति और  दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहती हैं, का कहना है कि महंगाई ने हमारा पूर बजट बिगाड़ दिया है। उनका मासिक बजट इस प्रकार है। उनके पास एक कार भी हो जो पेट्रोल से चलती है, उसके लिए ईंधन का दाम भी बढ़ गया है।

    राशन- 15 हजार सब्जी का खर्चा : पांच हजार

    दूध : चार हजार

    बच्चों की स्कूल फीस व ट्यूशन फीस- 14 हजार

    आफिस जाने का खर्चा: 12 हजार (पेट्रोल कार)

    घर की किस्त: 18 हजार