Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने में अहम साबित होगा स्वदेशी टीका, तीसरा ट्रायल जल्द होगा शुरू

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2020 09:15 AM (IST)

    सीरम संस्थान द्वारा विकसित स्वदेशी टीके के दूसरे फेज के क्लीनिकल परीक्षण का परिणाम बेहतर रहा है। तीसरे चरण का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है।

    सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने में अहम साबित होगा स्वदेशी टीका, तीसरा ट्रायल जल्द होगा शुरू

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हो रहे सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) का टीका उपलब्ध है। दिल्ली, पंजाब व सिक्किम में इसका टीकाकरण शुरू भी हुआ है लेकिन, विदेश में निर्मित टीका महंगा होने के कारण इसे अब तक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया जा सका है। अब पुणो स्थित सीरम संस्थान ने स्वदेशी टीका विकसित कर लिया है। अगले दो-तीन वर्ष में यह टीका उपलब्ध हो जाएगा। जो देश में सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने में अहम साबित होगा। यह बातें विश्व कैंसर दिवस पर हार्वर्ड टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा आयोजित वेबिनार में एम्स के गायनोकॉलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. नीरजा भाटला ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में दुनिया भर में 5,69,841 महिलाएं इस बीमारी से पीड़ित हुईं। इसमें से 96,922 (करीब पांचवां हिस्सा) महिलाएं भारत में थीं। इसी तरह दुनिया भर में 3,11,365 महिलाओं की मौत हुई। वहीं, भारत में इस बीमारी से 60,063 महिलाओं की मौत हुई। भारत में 80 फीसद महिलाएं एचपीवी वायरस के स्ट्रेन 16 व 18 के संक्रमण से सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होती हैं। इसका टीका 98 फीसद तक असरदार है। इसलिए नौ से 14 साल की उम्र की लड़कियों को दो डोज टीका सुनिश्चित हो तो हर साल 50 हजार महिलाओं की जिंदगी बचाई जा सकती है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचाओ) ने भी वर्ष 2030 तक इसे खत्म करने का लक्ष्य दिया है।

    किशोरावस्था में हो सभी लड़कियों का टीकाकरण

    एचपीवी वायरस का टीका शादी से पहले लगना जरूरी है।किशोरावस्था में सभी लड़कियों को टीका लगे तो यह तीन गुना असरदार होगा। वैसे 15 से 18 वर्ष तक की उम्र की लड़कियां भी दो डोज टीका ले सकती हैं। टीकाकरण के बाद भी 35 साल की उम्र के बाद सभी महिलाओं को स्क्रीनिंग कराना जरूरी है।

    टीके का तीसरा ट्रायल जल्द होगा शुरू

    सीरम संस्थान द्वारा विकसित स्वदेशी टीके के दूसरे फेज के क्लीनिकल परीक्षण का परिणाम बेहतर रहा है। तीसरे चरण का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है। विदेश में निर्मित एक डोज टीके का खर्च पांच डॉलर है। अगले साल तक सर्वाइकल कैंसर का टीका राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। स्वदेशी टीका उपलब्ध होने पर कीमत भी कम हो जाएगी।

    लक्षण का न करें इंतजार

    कैंसर के ट्यूमर विकसित होने पर शुरुआत में पता नहीं चलता। सर्वाइकल कैंसर में भी बीमारी थोड़ी बढ़ने पर दर्द, रेडनेस व सूजन होती है। लेकिन, 35 साल के बाद लक्षण का इंतजार न करें। टीका लगने के बावजूद स्क्रीनिंग कराना जरूरी है।

    शर्म और डर छोड़कर दी कैंसर को मात

    वेबिनार में सर्वाइकल कैंसर को मात दे चुकीं 55 वर्षीय संगीता ने अपना अनुभव साझा किया। वह दिल्ली की रहने वाली हैं उन्होंने कहा कि शुरुआत में तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया था। बाद में पेशे से डॉक्टर अपने ससुर से यह बात बताई। उन्होंने गायनोकॉलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह दी। इसके बाद इलाज शुरु हो सका। पांच-छह माह बाद पैप स्मीयर जांच में पता चला कि बीमारी दोबारा बढ़ गई है। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कैंसर को मात देने में कामयाब हुईं।

    अब वह 15 साल से बिल्कुल स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शर्मिंदगी व डर त्याग कर बीमारी का इलाज कराना चाहिए। बेटियों को एचपीवी वायरस का टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने भी अपने घर में सभी लड़कियों को टीका दिलवाया है।