Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र ने राज्‍यों से कहा 'अपने अपने स्टेट में लगाएं न्यूक्लियर प्लांट', परमाणु ऊर्जा में अभी किस पायदान पर है देश?

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:46 AM (IST)

    Indias Push for Nuclear Power Government Urges States to Adopt Clean Energy भारत में स्वच्छ ऊर्जा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों से कोयला संयंत्रों के स्थान पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने की अपील की है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने परमाणु रिएक्टर के लिए निजी निवेश को प्रोत्साहन और बिजली ट्रांसमिशन सुधार पर जोर दिया। वर्तमान में भारत में 24 परमाणु संयंत्र हैं।

    Hero Image
    भारत में बढ़ेगा परमाणु ऊर्जा का योगदान: राज्यों से परमाणु संयंत्र स्थापित करने की अपील। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। India Asks States To Set Up Reactors: देश में ऊर्जा उत्पादन  में स्वच्छ ऊर्जा का योगदान बढ़ाने और  परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने राज्यों से परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की अपील की है। खासकर उन राज्‍यों से जहां थर्मल पावर प्लांट की लाइफ खत्म हो रही है और कोयला पहुंचाना भी मुश्किल प्रक्रिया है। इससे जहां देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सकेगी, वहीं दूसरी ओर जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों संग बैठक की। इसमें उन्होंने कोयला संसाधनों से दूर स्थित राज्यों को परमाणु आधारित पावर प्लांट स्थापित करने की सलाह दी।

    केंद्र सरकार की ओर से यह अपील देश में तेजी से बढ़ती बिजली की मांग को ध्यान में रखते हुए भी उठाया गया है। केंद्रीय बजट में सरकार ने छोटे पैमाने के परमाणु रिएक्टरों की स्थापना के लिए निजी निवेशकों के साथ साझेदारी की बात भी कही थी, जिससे बढ़ती ऊर्जा जरूरतें पूरी हो सकें।

    ट्रांसमिशन प्रणाली में सुधार पर जोर

    केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी राज्‍य व केंद्र शासित प्रदेश  उन स्थानों पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर विचार करें, जहां कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट की उम्र करीब-करीब पूरी हो आई है।  

    केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने राज्यों से पॉवर पावर यूटिलिटीज की पहचान करने और उसे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करने की भी सलाह दी ताकि ऊर्जा क्षेत्र में निवेश का लक्ष्‍य भी पूरा हो सके। मनोहर लाल ने बैठक में अक्षय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ ट्रांसमिशन प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

    20 गीगावॉट का है लक्ष्‍य

    बता दें कि फिलहाल देश में 24 परमाणु ऊर्जा संयंत्र संचालित हो रहे हैं, जिनका प्रबंधन न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा किया जाता है। NPCIL एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आता है और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

    फिलहाल, भारत की परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से विद्युत उत्पादन क्षमता लगभग 8 गीगावॉट है। भारत का लक्ष्य इसे 2032 तक 20 गीगावॉट से अधिक तक पहुंचने का है। 

    भारत ने एकमात्र जी20 राष्ट्र है, जो अपने जी एमिशन लक्ष्‍य को तय समय से पहले पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है। भारत का लक्ष्य है कि 2030 तक 500 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा ग्रिड में जोड़ी जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2070 तक भारत को कार्बन उत्सर्जन में नेट-जीरो बनाने का भी वादा किया है।