Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan Movie 'Chehre': अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' को लेकर यूपी की कोर्ट में सुनवाई, लगा है गंभीर आरोप

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2020 10:09 AM (IST)

    Amitabh Bachchan पटकथा लेखक (Script Writer) उदय प्रकाश ने कॉपी राइट एक्ट के तहत जिला जज की अदालत में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी दाखिल की है।

    Amitabh Bachchan Movie 'Chehre': अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' को लेकर यूपी की कोर्ट में सुनवाई, लगा है गंभीर आरोप

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन (Bollywood Actor Amitabh Bachchan) की आने वाली फिल्म 'चेहरे' विवादों में है और इस पर गाजियाबाद जिला जज की अदालत में बुधवार को अहम सुनवाई होगी। गाजियाबाद के वैशाली के रहने वाले पटकथा लेखक (Script Writer) उदय प्रकाश (Uday Prakash) ने कॉपी राइट एक्ट के तहत जिला जज की अदालत में फिल्म 'चेहरे' की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी दाखिल की है। इससे पहले सोमवार को गाजियाबाद जिला जज की अदालत में फिल्म 'चेहरे' के विवाद में सुनवाई हुई और फिर सुनवाई के लिए अगली तारीख 19 फरवरी तय हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा विवाद

    पीड़ित उदय प्रकाश का कहना है कि उन्होंने कुछ वर्ष पहले फिल्म की पटकथा तैयार की थी, जिसे उन्होंनने 'हाई-वे-39' के नाम से रजिस्टर्ड कराया था। बता दें कि उदय प्रकाश मुंबई फिल्म राइटर एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। इस बारे में उनके एक साथी कैमरामैन फिल्म की पटकथा को लेकर निर्माता रूमी जाफरी और निर्देशक आनंद पंडित को बताया था। उदय प्रकाश के मुताबिक, उस दौरान उन्होंने इस पटकथा पर फिल्म बनाने से साफ मना कर दिया था। बाद में निर्माता-निर्देशक उसे पटकथा पर 'चेहरे' फिल्म का निर्माण किया। उदय प्रकाश की ओर से दायर याचिका में वकील प्रियांक त्यागी की ओर से कहा गया है कि ऐसा करके कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन किया गया है।

    17 जुलाई को रिलीज होनी है फिल्म 'चेहरे'

    बता दें कि अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'चेहरे'पहले 24 अप्रैल को रिलीज होनी थी, जो अब 17 जुलाई को रिलीज होगी। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट को फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के निर्माता शुजित सरकार और निर्माता रॉनी लाहिणी की गुजारिश पर फिल्म की रिलीज डेट को 17 जुलाई किया गया है। फिल्म के निर्माता आनंद पंडित के मुताबिक, शुजीत सरकार और रॉनी लाहिड़ी के अनुरोध पर हम फिल्म को अब 17 जुलाई को रिलीज करेंगे।

    बता दें कि मंगलवार को ही अचानक नया ट्वीस्ट देते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने ट्वीट करके कहा कि अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को लेकर की गई अपनी टिप्पणियों पर पश्चाताप है।

    comedy show banner
    comedy show banner