Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में मस्जिद पक्ष को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका SC में खारिज

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 11:58 AM (IST)

    ज्ञानवापी मामले में मस्जिद पक्ष की एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। मस्जिद पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट के बजाय किसी अन्य हाईकोर्ट को सौंपने के लिए याचिका दी गई थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है। मस्जिद पक्ष की ओर से हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दी गई थी।

    Hero Image
    ज्ञानवापी मामले में मस्जिद पक्ष की एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में मस्जिद पक्ष की एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। मस्जिद पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट के बजाय किसी अन्य हाईकोर्ट को सौंपने के लिए याचिका दी गई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञानवापी मामले की 2021 से सुनवाई कर रही एकल-न्यायाधीश पीठ से वापस लेने के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के प्रशासनिक फैसले को सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की तरफ से चुनौती दी गई थी। एकल-न्यायाधीश पीठ उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद वाली जगह पर एक मंदिर को खोलने की मांग करने वाले मुकदमे की स्थिरता को चुनौती दी गई थी।

    सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

    मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी की दलीलें सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी। पीठ ने कहा, "हमें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हाईकोर्टों में यह एक बहुत ही मानक प्रथा है। यह हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के दायरे में आना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें: Allahabad Highcourt : ज्ञानवापी विश्वेश्वर विवाद मामले में सुनवाई टली, अब इस तारीख पर होगी सुनवाई

    अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (एआईएमसी) एक एकल-न्यायाधीश पीठ से मामले को वापस लेने और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा इसे किसी अन्य पीठ को सौंपने को चुनौती दे रही है। याचिका खारिज करने से पहले सीजेआई ने मामले को स्थानांतरित करने के कारणों पर विचार किया और कहा कि वह इसे खुली अदालत में नहीं पढ़ना चाहते।

    सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 17 नवंबर तक समय

    30 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने AIMC की याचिका पर सुनवाई 8 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी।ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में चल रहे सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए जिला न्यायालय ने 2 नवंबर को एएसआई को 17 नवंबर तक समय दिया है। एएसआई ने अदालत से कहा कि उसने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है, लेकिन रिपोर्ट का मसौदा तैयार करने के लिए और समय चाहिए। एएसआई को सर्वे की रिपोर्ट छह नवंबर तक सौंपनी थी।

    यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: तहखाने को लेकर मंदिर-मस्जिद पक्ष फिर आमने-सामने, जल्द सुनवाई को लेकर कोर्ट में आज होगी हियरिंग