Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सही साबित हुई कश्मीर नीति, ... POK भी हमारा'; UCC, नक्सलवाद और मणिपुर हिंस पर खुलकर बोले अमित शाह

    अमित शाह ने मोदी सरकार की कश्मीर नीति का तारीफ करते हुए कहा कि अलगाववादी भी मतदान कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब दिया जाएगा और वहां पर विधानसभा चुनाव कब होंगे। इसके अलावा उन्होंने यूसीसी नक्सलवाद मणिपुर हिंसा से लेकर ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर खुलकर जवाब दिए हैं ।

    By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Mon, 27 May 2024 10:55 AM (IST)
    Hero Image
    अमित शाह ने आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सफल मतदान से मोदी सरकार की कश्मीर नीति एकदम सही साबित हुई है, वहां अलगाववादियों ने भी भारी मतदान किया है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वहां 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही दावा किया कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी धर्म-आधारित अभियान का सहारा नहीं लिया है लेकिन यदि मुसलमानों के लिए आरक्षण के खिलाफ प्रचार करना, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की बात मतदाताओं तक पहुंचाना धर्म आधारित अभियान है तो फिर उनकी पार्टी ने ऐसा किया है और आगे भी करती रहेगी।

    चुनाव बाद मिलेगा राज्य का दर्जा

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद सरकार केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। लोकसभा चुनावों के दौरान कश्मीर घाटी में अपेक्षाकृत अधिक मतदान प्रतिशत पर शाह ने कहा कि उनका मानना है कि घाटी में बड़ा बदलाव आया है। वहां मतदान प्रतिशत बढ़ा है।

    उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि घाटी के लोग भारतीय संविधान को नहीं मानते लेकिन ये चुनाव भारतीय संविधान के तहत ही हुआ। जो अलग देश की मांग करते थे और जो पाकिस्तान के साथ जाना चाहते हैं, उन्होंने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया है।

    'सही साबित हुई कश्मीर नीति'

    शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि यह लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है और मोदी सरकार की कश्मीर नीति की बड़ी कामयाबी है। गुलाम कश्मीर के जम्मू-कश्मीर में विलय की संभावना के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि उनका निजी तौर पर मानना है कि यह 1947-48 से भारत का हिस्सा होना चाहिए था, लेकिन यह पाकिस्तान के साथ पहले युद्ध में तत्कालीन जवाहरलाल नेहरू सरकार द्वारा समय से पहले किए गए संघर्ष विराम के कारण हमसे दूर हो गया। अगर चार दिन बाद संघर्ष विराम की घोषणा की गई होती तो गुलाम कश्मीर हमारा होता।

    शाह ने यह भी कहा कि अगर भाजपा सत्ता में लौटती है तो सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद अगले पांच साल के भीतर पूरे देश के लिए समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। यूसीसी एक बहुत बड़ा सामाजिक, कानूनी और धार्मिक सुधार है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार अपने अगले कार्यकाल में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' भी लागू करेगी क्योंकि देश में एक साथ चुनाव कराने का समय आ गया है। इससे खर्च में भी कमी आएगी।

    नक्सल समस्या से मिलेगी मुक्ति

    अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले दो-तीन साल में देश नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के एक छोटे से क्षेत्र को छोड़कर पूरा देश नक्सल मुक्त हो चुका है। पशुपतिनाथ से तिरुपति तक तथाकथित नक्सल गलियारे में माओवादियों की कोई मौजूदगी नहीं है।

    ये भी पढ़ें- PM Modi Interview: विकसित भारत बनाने की प्रतिबद्धता सिर्फ भाजपा में, दैनिक जागरण से खास बातचीत में बोले पीएम मोदी

    मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मणिपुर में मैतेयी और कुकी समुदायों के बीच विश्वास की कमी को पाटने का काम सरकार कर रही है। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद इस प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले सकारात्मक जनादेश के कारण विपक्ष शासित राज्यों में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। विपक्ष अपनी हार निश्चित देखकर चुनाव आयोग की आलोचना कर रहा है।

    ईवीएम के सवालों पर दिया जवाब

    ईवीएम को लेकर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि यही ईवीएम तो तेलंगाना, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में थी, फिर वहां भाजपा कैसे हार गई? असल में जब आप हार देखते हैं तो आप पहले से ही रोना शुरू कर देते हैं। कांग्रेस के सवालों का मकसद राहुल गांधी की विफलता को छुपाना है। वे छह जून से छुट्टी पर विदेश जाने का बहाना ढूंढ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- PM Modi Interview: 'बनारस मेरे लिए मां है वहां मां गंगा भी है, यहां है पूरे भारत की संस्कृति का संगम'; जागरण से विशेष बातचीत में बोले पीएम मोदी