Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर भारत में ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा कोहरे का असर, देरी से चल रही 29 ट्रेनें

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2020 09:54 AM (IST)

    कोहरे के कारण 29 ट्रेनें देरी से चल रही है। हालांकि इसका असर उड़ानों की रफ्तार पर पड़ा है।

    उत्तर भारत में ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा कोहरे का असर, देरी से चल रही 29 ट्रेनें

    नई दिल्ली, एएनआइ। उत्तर भारत में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। उत्तर रेलवे क्षेत्र में कम विजिबिलिटी के कारण 29 ट्रेनें देरी से चल रही है। हालांकि, इसका असर उड़ानों की रफ्तार पर नहीं पड़ा है। कोई भी उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा, 'यात्रा सुरक्षित है, यात्रा तनाव मुक्त है। बाहर एक मध्यम कोहरा है।सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है।यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।' यात्रियों को बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की एक पतली परत की वजह से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 4 जनवरी तक दिल्ली में अधिक शीत लहर नहीं होगी और तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।

    नांदेड़-अंबितसर सचखंड एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से और उसके बाद डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस और जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चल रही है। गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट की देरी से और उसके बाद पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है।

    रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस और कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही, इसके बाद इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस अपने समय से दो घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है। बता दें, उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण मंगलवार को दिल्ली से चलने वाली 34 ट्रेनें एक से 15 घंटे की देरी से चल रही थीं।