Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बच्चों को गोद लेने वाले विज्ञापनों का स्रोत बताएं ट्विटर और फेसबुक, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मांगी जानकारी

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Sun, 13 Jun 2021 11:40 PM (IST)

    एनसीपीसीआर ने रविवार को ट्विटर और फेसबुक समेत सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से कहा कि वे कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को सीधे गोद लेने के लिए पोस्ट किए जा रहे विज्ञापनों के स्रोत की जानकारी दें।

    Hero Image
    एनसीपीसीआर ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से अनाथ बच्चों को गोद लेने के लिए विज्ञापनों के स्रोत की जानकारी मांगी है।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने रविवार को ट्विटर और फेसबुक समेत सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से कहा कि वे कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को सीधे गोद लेने के लिए पोस्ट किए जा रहे विज्ञापनों के स्रोत की जानकारी दें। आयोग ने उसके निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीपीसीआर ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उसे ऐसी कई शिकायतें मिली हैं और इंटरनेट मीडिया पेजेज और पोस्ट के बारे में बताया भी गया है, जिसमें कोरोना के चलते अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को गोद लेने के लिए विज्ञापन दिए गए हैं।

    ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप और टेलीग्राम को भेजे पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा है कि किशोर न्याय अधिनियम का पालन किए बिना किसी भी बच्चे को गोद लिया जाता है तो यह अवैध और कानून का उल्लंघन होगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट कहा है कि इस कानून का उल्लंघन कर किसी भी बच्चे को गोद लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। अवैध तरीके से गोद में शामिल गैर सरकारी संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

    एनसीपीसीआर ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से ऐसे विज्ञापनों के बारे में उसके साथ ही सरकारी एजेंसियों और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में बाल अधिकार संरक्षण आयोगों को बताने को कहा है। आयोग ने निर्देशों के पालन या उस संबंध में उठाए गए कदम के बारे में उसे 10 दिन के भीतर बताने को कहा है। आयोग के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते 3,621 बच्चे अनाथ हुए हैं। इसके अलावा 26 हजार से ज्यादा बच्चों के माता या पिता में से किसी एक का निधन हुआ है।