Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    I Love U DADA... अजित पवार को पार्टी कार्यकर्ता ने सबके सामने कही ये बात, मिला शानदार जवाब; Video Viral

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को वर्धा दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया। वर्धा में अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक प्रेरणा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां आए हुए थे। इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार्यकर्ता अजित पवार को आई लव यू कहता सुनाई दे रहा है।

    By Digital Desk Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:46 PM (IST)
    Hero Image
    अजित पवार को पार्टी कार्यकर्ता ने सबके सामने कही ये बात (फोटो- वीडियो ग्रैब)

     डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को वर्धा दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया। वर्धा में अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक प्रेरणा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां आए हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार्यकर्ता अजित पवार को आई लव यू कहता सुनाई दे रहा है। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यक्रम के बाद अजित पवार ने वर्धा में ही राकांपा के सहकारिता नेता सुधीर कोठारी के आवास पर भोजन किया।

    जब वह अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे, तो एक पार्टी कार्यकर्ता ने पुकारा, "दादा, आई लव यू" तभी अजित पवार ने जवाब दिया, "लव यू टू!" और खिलखिलाकर हंस पड़े।