Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में होगा NCC का विस्तार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी तीन लाख पदों पर भर्ती की मंजूरी

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजनाथ सिंह ने तीन लाख पदों पर कैडेट की भर्तियों को भी मंजूरी दी है। बता दें कि 1948 में एनसीसी में केवल 20000 कैडेट थे जो अब 20 लाख कैडेटों की स्‍वीकृत संख्‍या तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही यह विश्‍व का सबसे बड़ा युवा संगठन बन जाएगा।

    By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Wed, 13 Mar 2024 11:27 AM (IST)
    Hero Image
    NCC का होगा विस्तार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी तीन लाख पदों पर भर्ती की मंजूरी (फोटो एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजनाथ सिंह ने तीन लाख पदों पर कैडेट की भर्तियों को भी मंजूरी दी है।

    कैडेट की संख्या में होगा इजाफा

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस विस्तार से देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकता है। बता दें कि 1948 में एनसीसी में केवल 20,000 कैडेट थे, जो अब 20 लाख कैडेटों की स्‍वीकृत संख्‍या तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही यह विश्‍व का सबसे बड़ा युवा संगठन बन जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण कदम साबित होगा NCC का विस्तार

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किया जा रहा है, इसलिए यह विस्तार देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

    चार नए समूह मुख्यालयों की होगी स्थापना

    राष्ट्रीय कैडेट कोर विस्तार के इस विस्‍तार के दूरगामी प्रभाव से सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में रिक्‍तियों को भरा जाएगा और इससे एनसीसी के लिए महत्‍वपूर्ण संस्‍थानों की प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी। विस्तार योजना में चार नए समूह मुख्यालयों की स्थापना और दो नई एनसीसी इकाइयों को शामिल करना शामिल है।

    विस्तार में यह प्रस्ताव भी है शामिल

    इस विस्‍तार योजना के तहत पूर्व सैनिकों को एनसीसी प्रशिक्षकों के रूप में रोजगार देने का प्रस्‍ताव शामिल है। यह पहल एनसीसी कैडेटों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगी और इससे पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

    यह भी पढ़ें- Telangana: ड्यूटी पर तैनात IPS ऑफिसर को मंत्री के काफिले ने मारी टक्कर, वायरल हुआ वीडियो

    यह भी पढ़ें- Supreme Court 15 मार्च को करेगा नए CEC-EC की नियुक्ति मामले में सुनवाई, कांग्रेस नेता ने दाखिल की थी याचिका