भोपाल एयरपोर्ट में तैनात प्रोटोकॉल ऑफिसर का ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन
भोपाल हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार दिनेश साहू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत के आगमन पर शिष्टाचार ड्यूटी में तैनात किया गया था। ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भोपाल हवाई अड्डे पर प्रोटोकाल ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार दिनेश साहू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनकी ड्यूटी पर ही तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गोविंदपुरा में तैनात नायब तहसीलदार को पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत के आगमन पर शिष्टाचार ड्यूटी में तैनात किया गया था।
डिस्क्लेमर- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।