Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बर्बरता, गोपनीय सैनिक की धारदार हथियार से की हत्या

    नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने गोपनीय सैनिक के साथ पहले उसके साथ मारपीट की फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी।

    By Dhyanendra SinghEdited By: Updated: Sun, 02 Jun 2019 09:08 PM (IST)
    दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बर्बरता, गोपनीय सैनिक की धारदार हथियार से की हत्या

    दंतेवाड़ा, जेएनएन। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मेला देखने गए एक गोपनीय सैनिक छन्नू की हत्या नक्सलियों ने बीती रात बास्तानार में कर दी। वह कटेकल्याण का रहने वाला था। नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने मेला स्थल के करीब पहले उसके साथ मारपीट की फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की पुष्टि एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने की है। गोपनीय सैनिक समर्पण करने वाले उन नक्सलियों को कहते हैं जो सरकार से कुछ मानदेय लेकर पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान में सहयोग करते हैं। इनका मुख्य काम पुलिस के लिए मुखबिरी करना होता है।

    ज्ञात हो कि नक्सलियों के आंतक से परेशान होकर ग्रामीण और अन्य नक्सली पुलिस के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें जंगल की जिंदगी रास नहीं आ रही है। उधर, नक्सली ग्रामीणों को आम जिंदगी जीने नहीं दे रहे हैं।

    हाल ही में नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी ने भी बीजापुर-सुकमा जिले में पर्चा जारी कर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को दोबारा संगठन में शामिल होने और गांव में रहने की अपील की है। पर्चा में गांव में खेती-किसानी करें लेकिन पुलिस में भर्ती और मुखबिरी छोड़ देने की चेतावनी दी गई है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप