Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौसेना के प्रशिक्षण प्रोटोटाइप विमान एनपी-5 ने भरी पहली उड़ान, INS विक्रमादित्य-विक्रांत पर किया जाएगा तैनात

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 05:30 AM (IST)

    Aircraft NP 5 नौसेना के बेड़े में एनपी5 विमान को शामिल करने से उड़ान परीक्षण गतिविधियों में तेजी लाने में मदद मिलेगी। एनपी5 को जल्द ही आइएनएस विक्रमाद ...और पढ़ें

    Hero Image
    नौसेना के प्रशिक्षण प्रोटोटाइप विमान एनपी-5 ने भरी पहली उड़ान (file photo)

    बेंगलुरु, प्रेट्र: नौसेना के एलसीए (हल्के लड़ाकू विमान) प्रशिक्षण प्रोटोटाइप एनपी-5 ने शुक्रवार को पहली उड़ान भरी। एयरोनाटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाईअड्डे से उड़ान का संचालन किया गया। विमान ने दोपहर 2:20 बजे उड़ान भरी। विमान ने 57 मिनट तक हवा में रहा। नौसेना के कैप्टन अमित कवाडे ने इस प्रशिक्षण विमान का संचालन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ सेवानिवृत्त विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह भी थे। एलसीए नेवी को एडीए और हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने संयुक्त रूप से डिजाइन और विकसित किया है।

    नौसेना के बेड़े में एनपी5 विमान को शामिल करने से उड़ान परीक्षण गतिविधियों में तेजी लाने में मदद मिलेगी। एनपी5 को जल्द ही आइएनएस विक्रमादित्य और आइएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाएगा। इससे देश के महत्वाकांक्षी ट्विन इंजन डेक बेस्ड फाइटर (टीईडीबीएफ) को विकसित करने में भी मदद मिलेगी। टीईडीबीएफ ज्यादा हथियार और शक्तिशाली इंजन से लैस होगा।