Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकृति के स्वच्छता के सिपाही: मप्र के जंगल में दिखा दुर्लभ 'चमर गिद्ध'

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2020 10:06 PM (IST)

    प्रकृति के स्वच्छता के सिपाही कहे जाने वाले गिद्धों की एक प्रजाति मध्य प्रदेश के इटारसी के समीप मोरपानी वनग्राम में देखने को मिली है।

    प्रकृति के स्वच्छता के सिपाही: मप्र के जंगल में दिखा दुर्लभ 'चमर गिद्ध'

    इटारसी, राज्य ब्यूरो। प्रकृति के स्वच्छता के सिपाही कहे जाने वाले गिद्धों की एक प्रजाति मध्य प्रदेश के इटारसी के समीप केसला आदिवासी ब्लॉक के मोरपानी वनग्राम में देखने को मिली है। गिद्घ इस गांव में 4 से 5 के झुंड में थे। ये गिद्घ 'चमर गिद्ध' कहलाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के कारण प्रदूषण कम होने से गिद्ध दिखाई देने लगे

    ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक ये गिद्ध दिखाई देने की वजह लॉकडाउन के कारण प्रदूषण कम होना माना जा रहा है। होशंगाबाद के डीएफओ (जिला वन अधिकारी) अजय कुमार पांडेय के मुताबिक ये गिद्ध दुर्लभ हैं, इनकी प्रजाति विलुप्त श्रेणी में शामिल है। 40 से 45 वर्ष पूर्व ये गिद्घ यहां पाए जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे खत्म होते चले गए। यहां इनका फिर से देखा जाना शुभ संकेत है।

    'चमर गिद्ध' को बंगाल का गिद्ध कहा जाता है

    जानकारों का कहना है इस पक्षी को बंगाल का गिद्ध कहा जाता है। इस प्रकार के विलुप्त हो चुके गिद्ध का दूसरा नाम 'चमर गिद्ध' भी है। डीएफओ पांडेय के मुताबिक काफी वर्षो पहले ये गिद्ध सुखतवा रेंज की मोरपानी बीट में देखे गए थे। उसके बाद अब ये गिद्ध देखने को मिले हैं।

    जंगलों में मनुष्यों की चहलकदमी नहीं होने के कारण अब वन्य प्राणी सड़कों पर आ रहे हैं

    लॉकडाउन के कारण प्रदूषण कम हुआ है और जंगलों में वन्य प्राणी व पक्षियों में हलचल बढ़ी है। जंगलों में मनुष्यों की चहलकदमी नहीं होने के कारण अब वन्य प्राणी तो सड़कों पर आ ही रहे हैं।

    ऊंची चट्टानों में रहने वाला विलुप्त प्रजाति का परभक्षी चमर गिद्घ

    ऊंची चट्टानों में रहने वाले विलुप्त प्रजाति के परभक्षी चमर गिद्घ भी अब दिखाई देने लगे हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ऊंची पहाडि़यों पर इनके घरौंदे होने का अनुमान है।

    20 मजदूरों का जत्था

    भोपाल से पैदल चलकर कानपुर जा रहे 20 मजदूरों का जत्था कलौथर सूरजपुरा कलां के जंगल में भटक गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार, थाना प्रभारी पहुंचे और मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके बाद सभी को कानपुर भिजवाने की व्यवस्था की गई।