Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tourism in India: देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अगले दो महीने में लागू होगी राष्ट्रीय पर्यटन नीति

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 04:30 AM (IST)

    ई-पर्यटक वीजा के लिए एक मोबाइल एप प्रमुख विदेशी बाजारों के साथ सीधा हवाई संपर्क पर्यटन स्थलों का श्रेणियों में वर्गीकरण विशेष पर्यटन क्षेत्र और पांच मिशनों का निर्माण नई राष्ट्रीय नीति के मसौदे में निर्धारित प्रविधानों में शामिल हैं ताकि पर्यटन का समावेशी विकास हो सके।

    Hero Image
    दो महीने में राष्ट्रीय पर्यटन नीति लागू होगी

    नई दिल्ली, एजेंसियां: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि भारत अगले दो महीनों में एक व्यापक राष्ट्रीय पर्यटन नीति पेश करने जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''हम चर्चा कर रहे हैं, इनपुट ले रहे हैं। मुझे लगता है कि दो महीने के भीतर, बजट सत्र (संसद के) से पहले हम राष्ट्रीय पर्यटन नीति पेश करने जा रहे हैं।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर क्षेत्र के संस्कृति पर्यटन और विकास मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित नीति पर उनके इनपुट और सुझावों के लिए वर्तमान में सभी हितधारकों के दौरे और यात्रा संगठनों, राज्य सरकारों, वित्तीय संस्थानों और यहां तक ​​कि विदेशी टूर ऑपरेटरों के साथ चर्चा चल रही है।

    साथ ही उन्होंने बताया कि ई-पर्यटक वीजा के लिए एक मोबाइल एप, प्रमुख विदेशी बाजारों के साथ सीधा हवाई संपर्क, पर्यटन स्थलों का श्रेणियों में वर्गीकरण, विशेष पर्यटन क्षेत्र और पांच मिशनों का निर्माण नई राष्ट्रीय नीति के मसौदे में निर्धारित प्रविधानों में शामिल हैं ताकि पर्यटन का समावेशी विकास हो सके। रेड्डी ने कहा कि साल 2030 तक भारत को शीर्ष पांच वैश्विक गंतव्यों में से एक बनाना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा चल रही महामारी के दीर्घकालिक प्रभावों को देखते हुए इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।