IS मॉड्यूल मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर, NIA ने पिछले साल दर्ज किया था मामला
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन आइएस के मॉड्यूल मामले में गुरुवार को तीन आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। एनआईए की विशेष अदालत पटियाला ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन आइएस के मॉड्यूल मामले में गुरुवार को तीन आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। एनआईए की विशेष अदालत पटियाला हाउस में आरोपपत्र दायर किया गया। आरोपितों पर आईएस मॉड्यूल के माध्यम से आईएस के लिए विस्फोटक बनाने, भर्ती करने, धन जुटाने, साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं।
भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने में शामिल थे आरोपी
एनआईए ने बयान में कहा कि आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मोहम्मद रिजवान अशरफ, उत्तराखंड के देहरादून के मोहम्मद अरशद वारसी और झारखंड के हजारीबाग के मोहम्मद शाहनवाज आलम के रूप में हुई है। तीनों आरोपित आइएस के भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने में शामिल थे।
NIA ने पिछले साल दर्ज किया था मामला
महाराष्ट्र आइएस आतंकी मॉड्यूल की जांच के दौरान एनआईए ने आईएस द्वारा प्रकाशित वायस आफ हिंद, खिलाफत जैसी पत्रिकाओं के साथ-साथ विस्फोटकों के निर्माण और आईईडी के निर्माण से संबंधित सामग्री जब्त की थी। आइएस के आकाओं के निर्देश पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश के सिलसिले में एनआईए ने पिछले साल छह नवंबर को मामला दर्ज किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।