Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA Raid In Kerala: टेरर फंडिंग मामले में PFI पर शिकंजा, केरल में 56 जगहों पर NIA का छापा

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 08:32 AM (IST)

    पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी केरल में 56 जगहों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल एजेंसी मामले को लेकर जांच कर रही है। बता दें कि एजेंसी ने केरल में 56 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    Hero Image
    पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी केरल में कर रही छापेमारी

    नई दिल्ली। NIA Raid In Kerala: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के 58 ठिकानों पर छापमारी की। ये छापेमारी केरल में कई जगहों पर जारी है।

    NIA के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक PFI के नेता किसी और नाम से PFI को खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे जिसको लेकर कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के मुताबिक, NIA की ये छापेमारी तड़के चार बजे से शुरू हुई थी और अब तक चल रही है। केरल के एर्नाकुलम में प्रतिबंधित PFI के नेताओं से जुड़ी 8 जगहों पर कार्रवाई हो रही है। तिरुवनंतपुरम में 6 जगहों पर रेड चल रही है। इसके अलावा, त्रिवेंद्रम पुरम समेत कई लोकेशन पर NIA की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।

    बता दें कि PFI का गठन साल 2006 में केरल में हुआ था, जिसने साल 2009 में एक राजनीतिक मोर्चा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भी बनाया था। केरल में स्थापित कट्टरपंथी संगठन ने धीरे-धीरे पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना डेरा डाला। 

    प्रतिबंध के बाद PFI सदस्यों द्वारा हड़ताल की गई, जिसके परिणामस्वरूप राज्य भर में व्यापक हिंसा हुई, जिसके बाद केरल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह मामले में अधिकारियों और आरोपियों से सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करें।