Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान भारत की तर्ज पर होगा 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन', डाक्टरों की डिजिटल सूची होगी तैयार

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 16 Aug 2020 08:22 AM (IST)

    डिजीडाक्टर के माध्यम से बेहतर डाक्टर से संपर्क कर सकेंगे मरीज- योजना में पंजीकृत होने वाले अस्पतालों व लैब की बनेगी सूची। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयुष्मान भारत की तर्ज पर होगा 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन', डाक्टरों की डिजिटल सूची होगी तैयार

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से एक देशव्यापी 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' के आगाज का ऐलान किया। उनके अनुसार 'भारत के हेल्थ सेक्टर में ये नई क्रांति लेकर आएगा। नेशनल हेल्थ अथारिटी के अनुसार 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' के हेल्थ आइडी, डिजीडाक्टर, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री, पर्सनल हेल्थ रिकार्ड, ई-फार्मेसी और टेलीमेडिसीन छह प्रमुख स्तंभ होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह काफी हद तक पहले से चल रही आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर काम करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत शामिल होने वाले डाक्टरों की डिजिटल सूची तैयार की जाएगी, जिसे डिजीडाक्टर के नाम से जाना जाएगा। कोई भी व्यक्ति डिजीडाक्टर के माध्यम से अपनी बीमारी से संबंधित बेहतर डाक्टर से संपर्क कर सकता है।

    इसी तरह से इस योजना के तहत पंजीकृत होने वाले अस्पतालों और जांच करने वाली लैब की अलग से डिजिटल सूची तैयार की जाएगी। इन अस्पतालों व लैब में होने वाले सभी इलाज और जांच डिजिटल रूप में पर्सनल हेल्थ रिकार्ड में रखा जाएगा। जाहिर है जो डाक्टर और अस्पताल इस योजना में शामिल नहीं होंगे, उनका डिजिटल रिकार्ड भी उपलब्ध नहीं होगा। लेकिन कोई व्यक्ति यदि व्यक्तिगत रूप से अपने मेडिकल रिकार्ड को इसमें अपलोड करना चाहे तो उसे इसकी छूट होगी।

    नेशनल हेल्थ अथारिटी के डिप्टी सीईओ डाक्टर प्रवीण गेडान ने उम्मीद जताई कि देश के अधिकांश डाक्टर और अस्पताल इस योजना में शामिल होंगे और आम जनता का सार मेडिकल रिकार्ड डिजिटल रूप में सामने होगा। 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' के दो स्तंभों ई-फार्मेसी और टेली-मेडिसिन पर अभी काम होना बाकी है। इस रास्ते में कुछ कानूनी अड़चनों के दूर होने के बाद इन्हें भी चालू कर दिया जाएगा। ई-फार्मेसी के तहत लोगों को घर तक सस्ती दवाइयां पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं टेली-मेडिसिन के तहत घर बैठे डाक्टरों की सलाह ली जा सकती है। इन सभी प्लेटफार्म का उद्देश्य आम जनता को सर्वसुलभ, बेहतरीन और सस्ता चिकित्सा उपलब्ध कराना होगा।