National Creators Award: 'इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है...', कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?
National Creators Award भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार कार्यक्रम में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत श्रेणी में पहला नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड मिला है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष किया। इस दौरान पूरा भारत मंडपम तालियों की आवाज से गूंज गया।

एएनआई, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया। दरअसल, इस कार्यक्रम में क्रिएटर्स को पीएम मोदी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
पीएम ने किया कटाक्ष
इस बीच, मल्हार कलांबे, जिन्होंने 'स्वच्छता राजदूत' श्रेणी में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National Creator Award) प्राप्त करने के बाद 'सफाई अभियान' में पीएम के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की।
#WATCH | Delhi: Upon awarding the Swachhta Ambassador Award to Malhar Kalambe at the first-ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi says "...Har prakaar ki safai mein kaam aa sakta hai, iss chunaav mein bhi safai hone wali hai..." pic.twitter.com/dszpfZgyId
— ANI (@ANI) March 8, 2024
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "... आप हर तरह की सफाई में काम आ सकते हैं, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है।" इसके बाद पूरे भारत मंडपम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
पीएम मोदी ने कलांबे के साथ कुछ पल भी साझा किए और चुटकी लेते हुए उनसे ठीक से खाने के लिए कहा क्योंकि वह बहुत पतले हैं।
1.5 लाख लोगों ने किया नामांकन
बता दें कि प्रधानमंत्री 20 श्रेणियों में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान कर रहे थे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानना है। इस पुरस्कार के लिए 1.5 लाख से अधिक नामांकन और लगभग 10 लाख वोट पड़े, 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए।
इंटरनेशनल क्रिएटर समेत 23 लोगों का चयन
इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का चयन किया गया।
यह भी पढ़ें: RJ रौनक, जया किशोरी, मैथिली ठाकुर... PM Modi ने इन हस्तियों को दिया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड
यह भी पढ़ें: मैं समय से पहले समय को भांप लेता हूं! PM Modi ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से मशहूर युवा हस्तियों को किया सम्मानित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।