सोनम रघुवंशी के बाद मेघालय पुलिस के सामने आई एक और 'मर्डर मिस्ट्री', क्या है नम्रता बोरा के एक्सीडेंट का सच?
Namrata Bora Accident Case मेघालय पुलिस के सामने एक और मर्डर मिस्ट्री आई है। शिलांग में 25 वर्षीय लॉ इंटर्न नम्रता बोरा की कार हादसे में मौत हो गई। नम्रता के परिवार ने इसे हादसा मानने से इनकार कर दिया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार का आरोप है कि नम्रता का एक्सीडेंट नहीं मर्डर हुआ है।

डिजिटल डेस्क, शिलांग (मेघालय)। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी केस (Sonam Raghuvanshi Case) के तार सुलझाने शुरू ही किए थे कि अब एक और मर्डर मिस्ट्री पुलिस के सामने आ गई है। हाल ही में मेघालय के एक कार हादसे में 25 वर्षीय लॉ इंटर्न नम्रता बोरा (Namrata Bora Accident Case) की जान चली गई थी। हालांकि अब नम्रता के परिवार ने इसे हादसा मानने से इनकार कर दिया है।
नम्रता बोरा के परिवार ने इस हादसे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। परिवार का कहना है कि यह महज एक हादसा नहीं था बल्कि नम्रता का मर्डर किया गया है।
दोस्तों के साथ शिलांग गई थी नम्रता
नम्रता बोरा गुवाहाटी के गोलघाट जिले में रहने वाली कानून (लॉ) की छात्रा थी। नम्रता, AIUDF के युवा नेता और पार्टी विधायक के बेटे अनायतुल वद्दू समेत तीन अन्य लोगों के साथ शिलांग घूमने गई थी। नम्रता के साथ मौजूद तीन अन्य लोगों की पहचान मृगांका बोरा, प्रज्ञा दिहिंगिया और गायत्री बोरा के रूप में हुई है।
नम्रता बोरा और हादसे के बाद उनकी कार की तस्वीर। फोटो- सोशल मीडिया
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, 4 जून की सुबह लगभग 4:15 बजे मेघालय के री-भोई जिले के नोंगपोह में पांचों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में नम्रता की मौत हो गई और बाकी चार साथियों को कुछ चोटें आईं थीं।
परिवार ने उठाए सवाल
नम्रता के भाई ऋषभनंद बोरा ने नोंगपोह पुलिस स्टेशन में चारों साथियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। इसके अलावा नम्रता के परिवार ने असम के दिसपुर थाने में भी एक अलग शिकायत लिखवाई है। परिवार का आरोप है कि अगर यह महज एक हादसा था तो अनायतुल और गायत्री मौके से क्यों भाग गए? बाकी दो साथी ही नम्रता को लेकर अस्पताल क्यों गए?
I am deeply anguished by the untimely demise of Namrata Bora, a talented young lawyer from Dhodang Gaon, Bokakhat, who passed away under unfortunate circumstances in Meghalaya.
This morning, I apprised Hon’ble CM Dr. @himantabiswa of the serious concerns and allegations raised… pic.twitter.com/Qm13UaTDPX
— Atul Bora (@ATULBORA2) June 7, 2025
मेघलाय पुलिस के सामने नई चुनौती
मेघालय पुलिस के सामने नम्रता बोरा की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने की चुनौती एक ऐसे समय आई है, जब पुलिस का पूरा ध्यान सोनम रघुवंशी के केस पर है। 23 मई को मेघालय से लापता हए सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी के मौत का सच अभी भी पूरी तरह से सामने नहीं आया है। इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में पड़ा मिला। वहीं, सोनम रघुवंशी को बीते दिन पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।