इस्तीफे के पीछे राजनीति नहीं, किताब लिखने और मां को वक्त देना चाहते हैं जंग
उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद नजीब जंग ने कहा कि वह अपनी मां को अब अधिक से अधिक वक्त देना चाहते हैं। इस्तीफे के पीछे कोई राजनीति नहीं है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। नजीब जंग ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस्तीफे के पीछे कोई राजनीति नहीं है। अध्ययन-अध्यापन उन्हें पसंद है, एक किताब लिखना बाकी है। वह अपनी मां (95) को अब अधिक से अधिक वक्त देना चाहते हैं, जोकि दरियागंज में रहती हैं। शुक्रवार सुबह वह मां से मिलने भी गए थे।
जंग ने कहा कि जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई थी तब उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकाल पूरा करने तक पद पर बने रहने को कहा था। गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और राजनिवास के बीच कई बार टकराव हुआ था।
पीएम मोदी से मिले नजीब जंग, कहा- किसी के दबाव में नहीं दिया इस्तीफा
जंग के अचानक इस्तीफा दिए जाने से इस कयास को भी बल मिला कि इसका संबंध निर्वाचित सरकार की शक्तियों को लेकर अगले महीने आने वाले सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले से जुड़ा हो सकता है। नजीब जंग ने कई बार केजरीवाल सरकार के फैसले को पलटा था और सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में टिप्पणी की थी कि निर्वाचित सरकार के पास कुछ शक्तियां होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।