नजीब को शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने से रोका गया : माकन
अजय माकन ने आरोप लगाया है कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने से रोकने के लिए ही जंग को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया।
नई दिल्ली (पीटीआई)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार की फाइलों की जांच के लिए गठित शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक न हो, इसलिए नजीब जंग को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है। केंद्र सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। यह भी बताना चाहिए कि अब तक इस रिपोर्ट पर सीबीआइ की जांच क्यों नहीं कराई गई?
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उपराज्यपाल नजीब जंग 19 दिसंबर को शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने वाले थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। इसके लिए भाजपा व आप दोनों में समझौता हुआ है। यदि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाती तो दिल्ली सरकार द्वारा 200 फाइलों में की गई गड़बडि़यां उजागर हो जातीं। इससे गोवा व पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को नुकसान होता। भाजपा नहीं चाहती है कि किसी भी कीमत पर गोवा व पंजाब में कांग्रेस की सरकार बने, इसलिए शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है।
इस्तीफे के पीछे राजनीति नहीं, किताब लिखने और मां को वक्त देना चाहते हैं जंग
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दस्तावेजों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है। इसकी सच्चाई बताने के लिए 27 व 28 दिसंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लाक स्तर पर भंडाफोड़ अभियान चलाएंगे। 24 दिसंबर को जंतर-मंतर से संसद तक मार्च निकालकर राहुल के आरोप पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगने के साथ ही नोटबंदी के कारण दिल्ली से हो रहे मजदूरों के पलायन को रोकने की मांग की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।