Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सो रहे पति को सुला दी मौत की नींद, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट; क्यों हत्यारिन बनी पत्नी?

    महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लकवाग्रस्त पति की तकिया से गला दबाकर हत्या कर दी। 13 साल पहले दिशा राटेके और चंद्रसेन रामेटेके की शादी हुई थी। पति को लकवा मारने के बाद वह बिस्तर पर ही पड़ गए थे। पत्नी का अफेयर आसिफ इस्लाम अंसारी से शुरू हो गया था।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    सो रहे पति को पत्नी ने सुला दी मौत की नींद।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको जानने के बाद आप परेशान हो सकते हैं। यहां पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला और उसके पति ने ऐसे समय पर इस घटना को अंजाम दिया, जब उसका लकवाग्रस्त पति बेड पर सो रहा था। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तकिया से गला दबाकर अपने पति की हत्या कर दी। बाद में इस मौत को प्राकृतिक मौत दिखाने की कोशिश भी की गई।

    13 साल पहले हुई थी शादी

    जानकारी के अनुसार, दिशा राटेके (30) और चंद्रसेन रामेटेके (38) की शादी 13 साल पहले हुई थी। इस दंपती की दो बेटियां और एक छह साल का बेटा है। करीब दो साल पहले पति को लकवा मार दिया था, जिसके बाद वह बिस्तर पर ही पड़ गए थे। घर चलाने के लिए दिशा पानी के डिब्बे बेचती थी।

    पहले से पत्नी पर था पति को शक

    बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही से पति अक्सर अपनी पत्नी पर शक करता था, जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। करीब दो महीने पहले दिशा की जान-पहचान मकैनिक आसिफ इस्लाम अंसारी से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया।

    प्रेमी के साथ मिलकर बनाई हत्या की प्लानिंग

    कुछ समय बाद चंद्रसेन रामेटेके को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला, जिसके बाद दिशा राटेके ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की प्लानिंग की। शुक्रवार दोपहर को जब चंद्रसेन सो रहा था, इस दौरान ही दिशा ने आसिफ को बुलाया। उसने अपने पति को पकड़ा, इसके बाद आसिफ ने चंद्रसेन के चेहरे पर तकिया रखकर दबा दिया। इस वजह से उनकी दम घुटने से मौत हो गई।

    शुरुआत में दिशा ने अपने पति की मौत को प्राकृतिक बताने की कोशिश की। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कुछ और संकेत दिए। जिसके बाद दिशा ने पूरी बात बताई और अपना जुर्म कबूल किया।

    यह भी पढ़ें: मीरजापुर में तीनों बच्चियों के कंकाल उगलेंगे मौत का राज, फरार मां ही फ‍िलहाल एकमात्र गवाह