Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र: नागपुर में बड़ा हादसा, कोराडी देवी मंदिर मार्ग पर निर्माणाधीन गेट गिरा; 15 लोग घायल

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 03:54 AM (IST)

    नागपुर में खापरखेड़ा-कोराडी मंदिर मार्ग पर निर्माणाधीन गेट का हिस्सा ढह गया। हादसे में कुछ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। NDRF और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 15-16 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    नागपुर में निर्माणाधीन गेट ढहा (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। खापरखेड़ा से कोराडी मंदिर मार्ग पर स्थित एक गेट के निर्माण के दौरान निर्माणाधीन संरचना का हिस्सा ढह गया।

    इस हादसे में कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर सामने आई है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। NDRF और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने लोग हुए घायल

    बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 15-16 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल, मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है।

    इनपुट- एएनआई।