महाराष्ट्र: नागपुर में बड़ा हादसा, कोराडी देवी मंदिर मार्ग पर निर्माणाधीन गेट गिरा; 15 लोग घायल
नागपुर में खापरखेड़ा-कोराडी मंदिर मार्ग पर निर्माणाधीन गेट का हिस्सा ढह गया। हादसे में कुछ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। NDRF और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 15-16 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। खापरखेड़ा से कोराडी मंदिर मार्ग पर स्थित एक गेट के निर्माण के दौरान निर्माणाधीन संरचना का हिस्सा ढह गया।
#WATCH | Maharashtra | Portion of an under-construction structure collapsed during the construction of a gate located on Khaparkheda to Koradi Temple route in Nagpur. A few construction workers reportedly trapped. No casualties have been reported so far. NDRF and Police have… pic.twitter.com/F3CwYYCGoc
— ANI (@ANI) August 9, 2025
इस हादसे में कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर सामने आई है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। NDRF और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
कितने लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 15-16 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल, मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है।
इनपुट- एएनआई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।