सीमा पार कर सुनीता क्यों पहुंची पाकिस्तान? सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान
नागपुर पुलिस ने शहर की एक 43-वर्षीय महिला सुनीता जामगड़े को हिरासत में लेने के लिए एक टीम भेजी है जो कारगिल से सीमा पार कर पाकिस्तान चली गई थी। अधिकारी ने बताया कि सुनीता फिलहाल अमृतसर पुलिस की हिरासत में है और उसे वापस लाने के लिए एक अधिकारी और दो महिला कांस्टेबलों की टीम भेजी गई है।

पीटीआई, नागपुर। नागपुर पुलिस ने शहर की एक 43-वर्षीय महिला सुनीता जामगड़े को हिरासत में लेने के लिए एक टीम भेजी है, जो कारगिल से सीमा पार कर पाकिस्तान चली गई थी। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार को सुनीता को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया।
पादरी के प्रेम में आई सुनीता
बता दें कि ऑनलाइन इश्क के चक्कर में फंस कर वो पाकिस्तान पहुंच गई थी। प्यार में आकर सुनीता जामगड़े, पाकिस्तान के एक पादरी से ऑनलाइन संपर्क में आई और उससे प्रेम करने लगी। अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ घूमने के बहाने वह लेह-लद्दाख पहुंची। उसके मन में पाकिस्तान के पादरी से मिलने की चाह थी।
जोन पांच के पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम ने बताया कि वह चार मई को अपने 13-वर्षीय बेटे के साथ नागपुर से निकली थी और कारगिल पहुंची, जहां से वह 14 मई को सीमा पार कर पाकिस्तान चली गई। कदम ने बताया कि उसे जल्द ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने पकड़ लिया।
अमृतसर पुलिस की हिरासत में है सुनीता
अधिकारी ने बताया कि सुनीता फिलहाल अमृतसर पुलिस की हिरासत में है और उसे वापस लाने के लिए एक अधिकारी और दो महिला कांस्टेबलों की टीम भेजी गई है।
कदम ने कहा, ''जब वह नागपुर पुलिस की हिरासत में होगी तो हम उससे पूछताछ करेंगे। हमें यह सत्यापित करने की आवश्यकता है कि वह जासूसी या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि में शामिल थी या नहीं।''
उन्होंने बताया कि अमृतसर पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर ली है, जिसे नागपुर के कपिल नगर पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा क्योंकि उसका स्थायी पता उसी शहर में है।
अधिकारी ने बताया कि कारगिल से लापता होने के बाद सुनीता के बेटे को बाल कल्याण समिति की देखरेख में ले लिया गया था। उसे भी जल्द ही नागपुर वापस लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: चीन-पाक डम-डम के बीच भारत का बड़ा दांव, स्टील्थ फाइटर जेट ने उड़ाई दुश्मनों की नींद; जानिए इसकी खासियत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।