Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पार कर सुनीता क्यों पहुंची पाकिस्तान? सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 27 May 2025 09:38 PM (IST)

    नागपुर पुलिस ने शहर की एक 43-वर्षीय महिला सुनीता जामगड़े को हिरासत में लेने के लिए एक टीम भेजी है जो कारगिल से सीमा पार कर पाकिस्तान चली गई थी। अधिकारी ने बताया कि सुनीता फिलहाल अमृतसर पुलिस की हिरासत में है और उसे वापस लाने के लिए एक अधिकारी और दो महिला कांस्टेबलों की टीम भेजी गई है।

    Hero Image
    43-वर्षीय महिला सुनीता जामगड़े को हिरासत में लिया गया।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, नागपुर। नागपुर पुलिस ने शहर की एक 43-वर्षीय महिला सुनीता जामगड़े को हिरासत में लेने के लिए एक टीम भेजी है, जो कारगिल से सीमा पार कर पाकिस्तान चली गई थी। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार को सुनीता को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पादरी के प्रेम में आई सुनीता 

    बता दें कि ऑनलाइन इश्क के चक्कर में फंस कर वो पाकिस्तान पहुंच गई थी। प्यार में आकर सुनीता जामगड़े, पाकिस्तान के एक पादरी से ऑनलाइन संपर्क में आई और उससे प्रेम करने लगी। अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ घूमने के बहाने वह लेह-लद्दाख पहुंची। उसके मन में पाकिस्तान के पादरी से मिलने की चाह थी।

    जोन पांच के पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम ने बताया कि वह चार मई को अपने 13-वर्षीय बेटे के साथ नागपुर से निकली थी और कारगिल पहुंची, जहां से वह 14 मई को सीमा पार कर पाकिस्तान चली गई। कदम ने बताया कि उसे जल्द ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने पकड़ लिया।

    अमृतसर पुलिस की हिरासत में है सुनीता 

    अधिकारी ने बताया कि सुनीता फिलहाल अमृतसर पुलिस की हिरासत में है और उसे वापस लाने के लिए एक अधिकारी और दो महिला कांस्टेबलों की टीम भेजी गई है।

    कदम ने कहा, ''जब वह नागपुर पुलिस की हिरासत में होगी तो हम उससे पूछताछ करेंगे। हमें यह सत्यापित करने की आवश्यकता है कि वह जासूसी या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि में शामिल थी या नहीं।''

    उन्होंने बताया कि अमृतसर पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर ली है, जिसे नागपुर के कपिल नगर पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा क्योंकि उसका स्थायी पता उसी शहर में है।

    अधिकारी ने बताया कि कारगिल से लापता होने के बाद सुनीता के बेटे को बाल कल्याण समिति की देखरेख में ले लिया गया था। उसे भी जल्द ही नागपुर वापस लाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: चीन-पाक डम-डम के बीच भारत का बड़ा दांव, स्टील्थ फाइटर जेट ने उड़ाई दुश्मनों की नींद; जानिए इसकी खासियत

    comedy show banner
    comedy show banner