Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र: बॉस की पत्नी से हुआ प्यार, फिर हादसे में महिला की हुई मौत; अब प्रेमी के पीछे पड़े गैंग के 40 बदमाश

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:56 AM (IST)

    नागपुर के इप्पा गैंग में बवाल मच गया है। गैंग सदस्य अर्शद टॉपी का गैंग लीडर की पत्नी के साथ संबंध था। एक हादसे में महिला की मौत हो गई जिसके बाद गैंग टॉपी के खून का प्यासा हो गया है। पुलिस के अनुसार टॉपी और महिला को एक जेसीबी ने टक्कर मार दी थी। इलाज में देरी के चलते महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    नागपुर इप्पा गैंग में खूनी खेल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर में कुख्यात इप्पा गैंग में इस समय बवाल मचा हुआ है। गैंग का एक सदस्य अर्शद टॉपी अपने ही गैंग लीडर की पत्नी के साथ चोरी-छिपे संबंध में था। गुरुवार को दोनों एक साथ बाहर गए थे, तभी एक हादसे में महिला की मौत हो गई। अब पूरा गैंग टॉपी के खून का प्यासा बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, टॉपी और महिला बाइक पर सवार थे जब उन्हें एक जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में टॉपी को मामूली चोटें आईं लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे कोराडी थर्मल प्लांट की गश्ती टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो प्राइवेट अस्पतालों ने इलाज से इनकार कर दिया।

    इलाज में देरी से हुई मौत

    टॉपी ने एक एंबुलेंस ड्राइवर को पैसे देकर नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में महिला को भर्ती कराया, लेकिन अगली सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में टॉपी महिला के साथ नजर आया।

    जैसे ही महिला की मौत की खबर फैली, गैंग के सदस्यों ने टॉपी को गद्दार घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि गैंग के लोग यह मान रहे हैं कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या हो सकती है। इसी शक में गैंग के 40 सदस्य अब टॉपी की तलाश में नागपुर और उसके आसपास फैले हुए हैं।

    जान बचाने के लिए DCP ऑफिस पहुंचा टॉपी

    जान पर खतरा महसूस करते हुए टॉपी शुक्रवार को पारडी स्थित डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) ऑफिस पहुंचा और सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कोराडी थाने भेजा, जहां उसका बयान दर्ज किया गया।

    पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में महिला की मौत एक दुर्घटना लग रही है और उसकी हत्या होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। हालांकि, टॉपी फिलहाल गायब है और छिपा हुआ है, क्योंकि उसे अपने ही गैंग से जान का खतरा है।