Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागपुर की सोलर एक्सप्लोसिव्स फैक्ट्री में जोरदार धमाका, एक मजदूर की मौत और 17 घायल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:35 AM (IST)

    महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक विस्फोटक फैक्ट्री में बुधवार-गुरुवार की रात भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि सात लोग घायल हो गए। बाजारगांव स्थित सोलर एक्सप्लोसिव्स की आरडीएक्स यूनिट में रात करीब 12.30 बजे यह दुखद घटना घटी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने बताया कि जिले के बाजारगांव स्थित सोलर एक्सप्लोसिव्स की आरडीएक्स यूनिट में रात करीब 12:30 बजे विस्फोट हुआ।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक विस्फोटक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि जिले के बाजारगांव स्थित सोलर एक्सप्लोसिव्स की आरडीएक्स यूनिट में रात करीब 12:30 बजे विस्फोट हुआ। पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

    उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एनसीपी (शरद पवार) नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।

    (समाचार एजेंसी PTI इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: 1934 से आज तक- लालबागचा राजा की भव्य परंपरा

    comedy show banner
    comedy show banner