Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगालैंड स्थापना दिवस आज, PM मोदी ने बधाई देते हुए कहा- राज्य के लोग साहसी और दयालू; जानें और किन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 11:08 AM (IST)

    आज यानी मंगलवार को नगालैंड का स्थापना दिवस है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गजों ने बधाई दी है। पीएम ने बधाई देते हुए राज्य के लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगालैंड स्थापना दिवस आज, PM मोदी ने बधाई देते हुए कहा- राज्य के लोग साहसी और दयालू।

    कोहिमा, जेएनएन। आज यानी 1 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष नगालैंड का स्थापना दिवस होता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गजों ने नगालैंड वासियों को बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा.' नगालैंड स्थापना दिवस पर राज्य के भाई-बहनों को मेरी शुभकामनाएं'। आगे उन्होंने लिखा कि नगालैंड के लोग अपने साहस और दयालू प्रवृति के जाने जाते हैं। उनकी संस्कृति और भारत के विकास में उनकी भूमिका अनुकरणयी है। उन्होंने कहा', मैं नगालैंड के सतत विकास के लिए प्रार्थना करता हूं'। बता दें कि देश में स्थित पूर्वोत्तर में सीमा पर स्थित नागालैंड विविधता से परिपूर्ण और कई आदिवासी समूहों का घर है। इस राज्य का निर्माण वर्ष 1963 में हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नगालैंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'राज्य दिवस पर नगालैंड के लोगों को बधाई। नागालैंड विरासत, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है। आने वाले वर्षों में राज्य की प्रगति की नई ऊंचाइ पर जाएगा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी नगालैंड के स्थापना दिवस पर मुबारबाद दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,' नगालैंड की हमारी बहनों और भाइयों को उनके राज्य दिवस पर बधाई। आशा करता हूं कि यह खूबसूरत राज्य आने वाले वर्षों में प्रगति की नई ऊंचाइयों को ओर बढ़े'।