Nagaland News: नागालैंड में भिड़े असम राइफल्स और नागा-विद्रोही, पेट्रोलिंग के दौरान हुई झड़प

नागालैंड के जंगल में असम राइफल्स और अलगाववादी संगठन के बीच शुक्रवार शाम को झड़प हो गई। हालांकि यह झड़प ज्यादा नहीं बढ़ी। बताया जा रहा असम राइफल्स के गश्त के दौरान यह तनाव हुआ जो कि 40 मिनट तक जारी रहा।