Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagaland News: नागालैंड में भिड़े असम राइफल्स और नागा-विद्रोही, पेट्रोलिंग के दौरान हुई झड़प

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 02:48 PM (IST)

    नागालैंड के जंगल में असम राइफल्स और अलगाववादी संगठन के बीच शुक्रवार शाम को झड़प हो गई। हालांकि यह झड़प ज्यादा नहीं बढ़ी। बताया जा रहा असम राइफल्स के गश्त के दौरान यह तनाव हुआ जो कि 40 मिनट तक जारी रहा।

    Hero Image
    नागालैंड के जंगल में असम राइफल्स और एनएससीएन (आईएम) कैडरों के बीच हुई झड़प।

    गुवाहाटी, पीटीआई। सेना के एक सूत्र ने शनिवार को बताया कि असम राइफल्स की एक टीम और अलगाववादी संगठन एनएससीएन (आईएम) कैडरों के बीच नगालैंड के इंटंकी नेशनल पार्क में मामूली टकराव हो गया। सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार शाम को हुई यह घटना करीब 40 मिनट तक चली, हालांकि यह ज्यादा गंभीर नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 मिनट तक चली बहस

    कई असम राइफल्स की टीमें गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 72 से 96 घंटे तक गश्त के लिए बाहर थीं। एक पेट्रोलिंग दल अपना गश्त पूरा करने के बाद शुक्रवार की शाम करीब चार बजे इंटांकी नेशनल पार्क में आराम करने के लिए रुके थे। अधिकारी ने कहा, "ब्रेक के दौरान, गश्ती दल ने एनएससीएन (आईएम) के कैडरों को उसी रास्ते पर देखा और दोनों दलों के बीच मामूली टकराव हो गया।"

    असम राइफल्स के जवान भटक गए थे रास्ता

    सूत्र ने कहा कि समझौते के अनुसार इसे रोकने के लिए असम राइफल्स के गश्ती दल के नेता ने अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया और यह सुनिश्चित किया कि घटना आगे न बढ़े। घटना के कथित वीडियो में दोनों पक्षों के बीच चर्चा दिखाई गई जिसमें असम राइफल्स के जवानों ने दावा किया कि वे रास्ता भटक गए थे।

    केंद्र सरकार और नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम (इसाक-मुइवा) के बीच 2015 में समझौता हुआ था। इस समझौते में तय किया गया था कि दोनों पक्ष आपसी बातचीत से नगा समस्या का हल ढूंढेंगे। हालांकि 1997 में दोनों पक्षों में करीब 80 राउंड की बातचीत के बाद सीजफायर समझौता हुआ था। हालांकि, अंतिम समाधान अभी तक सामने नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें: Sukhoi Mirage Crash: सर्जिकल स्ट्राइक और करगिल में 'मिराज 2000' ने निभाई थी अहम भूमिका, सुखोई भी कम नहीं

    US Visa: अब भारतीयों का अमेरिका जाना होगा आसान, यूएस दूतावास रिकॉर्ड संख्या में वीजा कराएगा उपलब्ध