Nagaland Assembly Elections 2023: 27 फरवरी को नगालैंड में होगा मतदान, 2 मार्च को नतीजों की घोषणा
Nagaland Assembly Election Date Announced नगालैंड विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी और नग ...और पढ़ें

कोहिमा, आनलाइन डेस्क। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयेाग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की घोषणा कर दी है। नगालैंड में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होगी । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मेघालय और नगालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी।
मार्च 2023 में विधानसभा का कार्यकाल हो रहा है समाप्त
उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2023 में समाप्त हो रहा है। नगालैंड में 12 मार्च, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा में 22 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
नगालैंड विधानसभा चुनाव-2018
पार्टी सीटें
- एनडीपीपी- 42
- भाजपा- 12
- एनपीएफ- 4
- अन्य- 2

नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे
नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों में 60 में से 59 सीटों पर चुनाव हुए थे। चूंकि एक सीट उत्तरी अंगामी 2 विधानसभा सीट पर एनडीपीपी के नेफियू रियो को छोड़कर किसी अन्य उम्मेदवार का नाम दाखिल नहीं हुआ इसलिए वह निर्विरोध निर्वाचित हुए । बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं उसकी सहयोगी नैशनलिस्ट डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने राज्य की 18 (इसमें नेफियू रियो की निर्विरोध निर्वाचित सीट शामिल) सीटों पर कब्जा जमाया था। कांटे की टक्कर में सत्तारूढ़ नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 26 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसके अलावा एक-एक सीट पर निर्दलीय और जेडीयू उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। वहीं, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) ने दो सीटें जीती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।