Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन तलाक: फिर SC पहुंचा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 12:49 PM (IST)

    मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष तीन तलाक को लेकर एक बार फिर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा।

    तीन तलाक: फिर SC पहुंचा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

     नई दिल्ली (जेएनएन)। एक साथ तीन तलाक के मुद्दे पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया लेकिन मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने आज फिर से सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को सामने रखा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एमपीएलबी) ने कहा कि बहुमत के फ़ैसले में जजों का नज़रिया नही दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपीएलबी की मेंशनिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के बारे मे कुछ भी सुनने से इन्कार करते हुए कहा कि जैसा फ़ैसला है वैसा ही रहेगा। कोर्ट ने पूछा कि आपके पास इसके बारे मे कोई कानूनी उपाय हैं। मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायधीश जस्टिस खेहर ने कहा, 'हमारे हिसाब से निर्णय स्पष्ट है, इस पर किसी भी तरह से स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है।'  हालांकि कोर्ट ने कहा अगर उन्हें (एमपीएलबी) को लगता है तो वह सही तरह से आवेदन कर सकते हैं। 

     

    आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ में तीन न्यायाधीशों ने बहुमत से फैसला देते हुए एक बार में तीन तलाक यानि तलाक ए बिद्दत को असंवैधानिक करार दिया।

     

    वहीं, चीफ जस्टिस खेहर और जस्टिस नजीर ने संवैधानिक बताया है। बहुमत के फैसले के बाद से भारत में एक साथ तीन तलाक का प्रचलन खत्म हो गया है।  पांच जजों की संवैधानिक पीठ में से दो जजों ने सरकार से कहा कि संसद में 6 महीने के भीतर इसे लेकर कानून बनाया जाए।

     

    यह भी पढ़ें: सऊदी अरब से फोन आया...तलाक...तलाक...तलाक

    यह भी पढ़ें: तीन तलाक: मुस्लिम समाज के लिए नजीर पेश नहीं कर पाए 'नजीर'