Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur Violence: 'पूरी प्लानिंग के साथ हुई मेरे बेटे की हत्या', देवराज के पिता का अहम बयान

    Updated: Tue, 20 Aug 2024 12:50 PM (IST)

    उदयपुर में छात्र की हत्या के बाद पूरे जिले में तनाव का माहौल है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। उधर इस पूरे मामले में छात्र के पिता का बयान सामने आया है। छात्र के पिता ने इसके पीछे गहरी साजिश का अंदेशा जताया है। उन्होंनें कहा कि पूरी प्लानिंग के तहत बेटे की हत्या की गई है।

    Hero Image
    देवराज के पिता ने हत्या की साजिश का अंदेशा जताया (फोटो- ANI)

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में पिछले हफ्ते शुरू हुआ बवाल अभी थमा नहीं है। ये बवाल शुरू हुआ छात्र देवराज पर चाकू से हुए हमले के बाद। बीते शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में देवराज को सहपाठी अयान खान ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। इलाज के लिए देवराज को उदयपुर के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई है। वहीं, इस पूरे मामले में देवराज के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने इसके पीछे गहरी साजिश का अंदेशा जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा प्लानिंग के साथ हुई हत्या

    देवराज के पिता ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। मेरा बेटा चला गया। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। हम बेहद दुखी हैं। मैं उसकी वजह से जी रहा था। हत्या के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी।

    देवराज के एक रिश्तेदार ने कहा, 'हत्यारे को किशोर नियमों के अनुसार सजा नहीं मिलनी चाहिए। ये नियम अब पुराने हो गए हैं। हत्या क्रूरता से की गई थी। हमने मुआवजे के रूप में 2 करोड़ की मांग की थी, लेकिन सरकार ने 51 लाख दिए हैं।

    अंतिम संस्कार में जुटी भीड़

    देवराज का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। छात्र की मौत के बाद विभिन्न समाजों और संगठनों की ओर से पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की गई थी। मांग पूरी नहीं होने तक उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बताया जा रहा है कि 51 लाख रुपये मुआवजे, एक नौकरी और परिवार की सुरक्षा के वादे के बाद वह शांत हुए।