Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्कर के ग्राम डूंगरिया कला में युवक की हत्या, खेत में लहूलुहान पड़ा मिला शव; फैली सनसनी

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 10:13 PM (IST)

    पुष्कर के डुंगरिया कलां गांव में एक युवक, नंदाराम मेघवाल, की हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में मिला। मृतक ने पहले ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, क्योंकि उसे अपनी जान का खतरा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीण हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image

    युवक की खेत में हत्या

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम डुंगरिया कला गांव में पीह रोड पर बालाजी के मंदिर के पास खेत के किनारे युवक की हत्या कर दी गई। लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली लाश से समूचे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त डूंगरिया कला निवासी 50 वर्षीय नंदाराम मेघवाल के रूप में की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ेल पंचायत के डुंगरिया कला गाँव इस मजदूर ने एक दिन पहले ही अपनी जान माल को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। रात बीती नहीं कि उसकी हत्या कर दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुष्कर थाना सीआई विक्रम सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुचे । शव को पोस्टमार्टम के लिए पुष्कर के राजकीय अस्पताल भेजा गया । एफएसएल टीम भी मौके पर पहुची और सबूतों की पड़ताल शुरू की ।

    अजमेर में युवक की हत्या 

    सीआई विक्रम सिंह ने बताया कि शव पर किसी धारदार हथियार के निशान थे जिससे घटना हत्या ही लग रही है । उन्होंने बताया कि मृतक का अपने ही परिवार से विवाद चल रहा था । मामले की जांच की जा रही है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय नंदाराम मेघवाल डुंगरिया कला का था और मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था । लंबे समय से अपने बीबी बच्चों से इसका विवाद चल रहा था, जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई थी । मृतक की बीबी बच्चों के साथ पुष्कर में रहती है जबकि मृतक डुंगरिया कला में ही रहता था।

    पुलिस जांच में जुटी

    सूत्रों के अनुसार अपने साथ अनहोनी की आशंका के चलते मृतक ने कल ही अपने पिता मंगाराम मेघवाल के साथ जाकर पुष्कर थाने में सुरक्षा की गुहार लगाई थी और रात में ही हत्या हो गईं । मृतक के पिता मंगाराम ने बताया कि कल उसके बेटे ने अनहोनी की आशंका जताई थी तो उन्होंने अपने बेटे को अपने साथ बासनी चलने को कहा लेकिन बेटे ने कहा कि पुलिस जांच के लिये घर आ सकती है इसलिए उसका घर में रहना जरूरी है ।

    पारिवारिक विवाद की आशंका

    मृतक का शव घर के पास ही मिला । जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला ने बताया कि मृतक का लंबे समय से अपने बीबी बच्चों से विवाद चल रहा था । दोनों कई बार एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा चुके थे । कल भी मृतक ने अपने पिता के साथ जाकर शिकायत दी थी। पुष्कर पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण दोषियों को पकड़ने युवक की मौत की गुत्थी का शीघ्र खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।