Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में पुराना पुल ध्वस्त होने से दो की मौत, 20 लापता

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 10:09 PM (IST)

    मुंबई-गोवा हाइवे पर पुल टूटने से यातायात प्रभावित हुआ है। मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गयी है।

    महाड़, प्रेट्र : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में महाड़ के समीप करीब सात दशक पुराना ब्रिटिश कालीन पुल ध्वस्त हो गया। पुल ध्वस्त होने के समय वहां से गुजर रही दो बसें और अन्य वाहन उफनती हुई सावित्री नदी में बह गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लापता हैं। बचाव दल ने बुधवार को नदी से दो लाशें निकाल ली हैं। यह हादसा मंगलवार रात मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रकांत पाटिल और विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के साथ इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को विपक्ष ने महाड़ त्रासदी की न्यायिक जांच कराने की मांग की। मुख्यमंत्री फड़नवीस ने बताया कि हादसे के बाद 18 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों के साथ राज्य परिवहन निगम की दो बसें लापता हैं। उन्होंने कहा है, 'दो पुल समानांतर थे। एक पुल नया बना है, जबकि ध्वस्त हुआ पुल ब्रिटिश काल में बना था।'उन्होंने कहा कि सावित्री नदी के जलग्रहण क्षेत्र महाबलेश्वर में लगातार हो रही वर्षा के कारण पानी का दबाव बढ़ गया है। इसी दबाव के कारण पुल ध्वस्त हो गया। नए पुल का स्थायित्व सुनिश्चित होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है।

    प्रधानमंत्री ने ली जानकारी

    मुख्यमंत्री ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को पुल ध्वस्त होने के संबंध में जानकारी दी। राहत एवं बचाव के काम में प्रधानमंत्री ने उन्हें सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।गृह मंत्री ने दी लोकसभा को जानकारीगृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की चार टीमों को रवाना कर दिया है। टीमों के साथ 12 नौकाएं भेजी गई हैं। गृह मंत्री ने लोकसभा को सूचित किया कि तलाशी के काम में दो हेलीकाप्टरों को भी तैनात किया गया है।

    राहत कार्यो में राज्य प्रशासन को सभी संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। हर टीम में 40 गोताखोरअभियान की निगरानी करने वाले एनडीआरएफ अधिकारी के मुताबिक, भेजी गई हर टीम में 40 गोताखोर हैं और तट रक्षक एवं अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव में जुट गई हैं। रेलमंत्री ने कोंकण रेलवे को निर्देश दिया कोंकण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सिद्धेश्वर तेलुगू ने कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश पर राहत टीम रवाना कर दी गई है। रेलमंत्री ने कोंकण रेलवे को आवश्यक सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

    तीन साल पहले ही बंद हो जाना चाहिए था पुल
    मुंबई लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि ध्वस्त पुल पर तीन साल पहले ही आवाजाही रोक देनी चाहिए थी। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ब्रिटिश अधिकारियों ने तीन वर्ष पहले ही राज्य सरकार को बता दिया था कि कई दशक पहले बना पुल अब आवाजाही के लायक नहीं रह गया है। महाराष्ट्र विधानसभा में लोक निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि इस वर्ष मई में पुल का आडिट किया गया था। इंजीनियरों ने पुल को योग्य पाया था। अब आडिट रिपोर्ट की जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने हादसे की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी पुराने ढांचों की आडिट कराई जाएगी ताकि फिर ऐसे हादसे न हों।

    पढ़ें- भारी बारिश में टूटा मुंबई-गोवा हाइवे पर बना पुल, जानें; 10 खास बातें

    मुंबई-गोवा हाईवे पर बना पुल टूटा, देखें तस्वीरें