Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में ओरी को किया तलब

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 11:30 PM (IST)

    मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल ने इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी को 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में समन भेजा है। उन्हें घाटकोपर यूनिट में पेश होने के लिए कहा गया है, जहाँ उनसे पूछताछ की जाएगी। इससे पहले, ओरी का नाम कटरा में शराब पीने के आरोप में भी सामने आया था। ओरी, जिनका असली नाम ओरहान अवात्रामणि है, बॉलीवुड हस्तियों के साथ अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं।

    Hero Image

    एंटी नारकोटिक्स सेल ने ओरी को किया तलब। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी को मुंबई के एंटी नारकोटिक्स सेल ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में समन भेजकर तलब किया है।

    उन्हें गुरुवार को सुबह 10 बजे एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट में पेश होने के लिए कहा गया। उनसे ड्रग्स मामले में पूछताछ की जाएगी।

    दूसरी बार सामने आया ओरी का नाम

    यह दूसरी बार है जब उनका नाम इस तरह के विवाद में आया है। इससे पहले ओरी और सात अन्य लोगों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन प्रतिबंधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओरी का असली नाम ओरहान अवात्रामणि है। वह बालीवुड के कई अभिनेताओं के अच्छे मित्र हैं। वह अपने इंटरनेट मीडिया पोस्ट के लिए जाने जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर की बस्तियां बनीं ड्रग्स की नई मंडी, 10 महीने में 30 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त